स्वतंत्र आवाज़
word map

'सरकारी भर्तियों में कुशल व न्यायसंगत सुधार'

'प्रौद्योगिकी और कौशल भारत के भविष्य का कायापलट कर देंगे'

तिरुवनंतपुरम में रोज़गार मेला कार्यक्रम में बोले आईटी राज्यमंत्री

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 14 June 2023 11:59:49 AM

minister of state for it in the employment fair program

तिरुवनंतपुरम। केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा हैकि सरकारी नौकरियों के बारेमें नैरेटिव अब बदल चुका है, वे अब ताकत हासिल करने या अधिकार या नियंत्रण के बारेमें नहीं रह गई हैं, बल्कि सेवा, सुशासन और गरीबों के कल्याण केलिए हैं। तिरुवनंतपुरम में रोज़गार मेला कार्यक्रम में नवनियुक्त रंगरूटों को संबोधित करते हुए राजीव चंद्रशेखर ने कहाकि पहले सरकारी नौकरी पाने केलिए किसी गॉडफादर या किसी रसूखदार कनेक्शन की जरूरत पड़ती थी, अब भर्ती प्रक्रियाएं कहीं अधिक पारदर्शी हो चुकी हैं। उन्होंने कहाकि राष्ट्रीय रोज़गार मेलों की परिकल्पना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की है, ताकि सरकारी भर्ती प्रक्रियाओं को ज्यादा सुधरा हुआ, कुशल और न्यायसंगत बनाया जा सके।
आईटी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने दोहराते हुए कहाकि आज सरकारी नौकरी केसाथ सेवा की अवधारणा जुड़ी है, वे सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के बारेमें हैं, नकि अधिकार, ताकत या नियंत्रण के बारे में। राजीव चंद्रशेखर ने स्किलिंग के महत्व को रेखांकित किया और कहाकि चाहे सरकारी हो या निजी क्षेत्र, औपचारिक हो या अनौपचारिक क्षेत्र स्किलिंग अद्भुत रूपसे बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने रंगरूटों से कहाकि आपको सीखने की प्रक्रिया रोकनी नहीं चाहिए और कार्यबल में खुदको प्रासंगिक बनाए रखने केलिए अपने कौशल को अपडेट करते रहना चाहिए। कैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रौद्योगिकी की मदद से भारत को विकास पथ पर आगे बढ़ाया है, यह बताते हुए राजीव चंद्रशेखर ने कहाकि प्रौद्योगिकी और कौशल दो महत्वपूर्ण स्तंभ हैं, जो भारत के भविष्य का कायापलट कर देंगे और भारत की टेकेड यात्रा को उत्प्रेरित करेंगे।
रोज़गार मेला देशभर में 43 स्थानों पर आयोजित किया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के माध्यम से राष्ट्रीय रोज़गार मेले को संबोधित किया और विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों में चयनित हुए नए रंगरूटों को लगभग 70000 नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस कार्यक्रम केबाद आईटी राज्यमंत्री इंटेल के सहयोग से स्थापित एक आईओटी लैब का उद्घाटन करने केलिए 'मार बेसेलियोस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी' गए। युवा भारत केलिए नया भारत व्याख्यान श्रृंखला के हिस्से के तौरपर छात्रों को संबोधित करते हुए आईटी राज्यमंत्री ने कहाकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नया भारत युवा भारतीयों को जबरदस्त मौके मुहैया कराता है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]