स्वतंत्र आवाज़
word map

पत्तन मोबाइल एप्लिकेशन माईपोर्टएप शुरू

पत्तन से संबंधित जानकारी तक आसान पहुंच को बढ़ावा

पत्तन पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री ने किया शुभारंभ

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 9 October 2021 01:52:34 PM

port mobile application myportapp launched

कोलकाता। केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कोलकाता में माईपोर्टएप (MyPortApp) नाम से एक पत्तन मोबाइल एप्लिकेशन शुरु किया है, जिसमें सभी पत्तन विवरण डिजिटल रूपसे शामिल किए गए हैं और वर्चुअल रूपसे परिचालन की निगरानी करते हैं। उन्होंने कहा कि यह विभिन्न पत्तन सेवाओं का लाभ उठाने केलिए पत्तन उपयोगकर्ताओं केलिए लक्षित है, इसका उद्देश्य पारदर्शिता और पत्तन से संबंधित जानकारी की आसान पहुंच को बढ़ावा देना है। एप में वेसल बर्थिंग, रेक और मांगपत्र, रेक पावती, कंटेनर की स्थिति, टैरिफ, बिल और पत्तन अवकाश आदि जैसी विभिन्न जानकारी भी है और इसे 24 घंटे कहीं से भी इस्तेमाल किया जा सकता है और सीधे पत्तन तक पहुंचा जा सकता है। सर्बानंद सोनोवाल ने पश्चिम बंगाल में 352 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया।
सर्बानंद सोनोवाल ने पत्तन परिचालन केलिए नवीकरणीय ऊर्जा के उत्पादन के लिए हल्दिया बंदरगाह में 1 मेगावाट के सौर संयंत्र का भी उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि हर साल 14 लाख किलोवाट घंटा की गारंटीकृत विद्युत उत्पादन के साथ परियोजना स्व-उपयोग को बढ़ावा देगी और राष्ट्रीय सौर मिशन के प्रति प्रतिबद्धता को पूरा करने केलिए अपने कार्बन फुटप्रिंट को कम करेगी, इससे उत्पादित विद्युत की यूनिट दर में भी कमी आएगी और हर साल 70 लाख रुपये की लागत बचत में सहायता मिलेगी। सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी पत्तन के हल्दिया डॉक (गोदी) परिसर ने पत्तन परिचालन में सुधार केलिए जीसी बर्थ सड़क के संवर्धन और विकास का भी काम किया है, करीब 1.6 किलोमीटर की लंबाई में 29 करोड़ रुपये की लागत के साथ इस परियोजना का उद्देश्य गोदी के पश्चिमी हिस्से में यातायात की आवाजाही केलिए संपर्क स्थापित करना है, इससे सड़क के चौड़ीकरण के कारण निकासी दक्षता में भी बढ़ोतरी होगी और यातायात के दिशाहीन प्रवाह के कारण होने वाली दुर्घटनाओं में कमी आएगी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]