स्वतंत्र आवाज़
word map

जॉन केरी ने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट

'अमेरिका का भारत की जलवायु योजनाओं को पूर्ण समर्थन'

जलवायु पर 22 और 23 अप्रैल को होगा शिखर सम्मेलन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 8 April 2021 11:45:18 AM

john kerry met prime minister narendra modi

नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति के विशेष दूत जॉन केरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की तरफ से प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री ने क्वैड नेताओं के शिखर सम्मेलन सहित हाल में राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ हुए संवाद को सप्रेम याद किया और जॉन केरी से राष्ट्रपति जो बाइडन एवं उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को भी उनकी तरफ से शुभकामनाएं देने का अनुरोध किया। जॉन केरी ने प्रधानमंत्री को भारत में पिछले दो दिन के दौरान हुई सफल और उत्पादक चर्चाओं के बारे में बताया। उन्होंने भारत की महत्वाकांक्षी नवीनीकरण ऊर्जा योजना सहित जलवायु से संबंधित कदमों को सकारात्मक रूपसे लिया।
अमेरिकी राष्ट्रपति के विशेष दूत जॉन केरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 22-23 अप्रैल 2021 को होने वाले जलवायु पर नेताओं के शिखर सम्मेलन के बारे में संक्षेप में बताया। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि भारत पेरिस समझौते के तहत राष्ट्रीय स्तरपर निर्धारित योगदान को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है और इन प्रतिबद्धताओं को हासिल करने की दिशा में बढ़ने वाले कुछ ही देश हैं। जॉन केरी ने कहा कि अमेरिका अपनी तरफ से भारत की हरित प्रौद्योगिकियों तक किफायती पहुंच और अपेक्षित वित्त को सुगम बनाकर उसकी जलवायु योजनाओं को पूरा समर्थन देगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि विशेष रूपसे हरित प्रौद्योगिकियों के वित्तीय नवाचार और तेजी से अमल पर भारत और अमेरिका के बीच सहयोग का दूसरे देशों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]