स्वतंत्र आवाज़
word map

एनटीपीसी का जापान से ऋण समझौता

ऊर्जा परियोजनाओं में पूंजीगत व्यय के लिए वित्तीय सहयोग

वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के जरिए ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 29 October 2020 02:25:34 PM

ntpc loan agreement with japan

नई दिल्ली। जापान बैंक फोर इंटरनेशनल को-ओपरेशन के ग्लोबल एक्शन फोर रिकंसाइलिंग इकोनॉमिक ग्रोथ एंड एन्वॉयरनमेंट संरक्षण पहल के तहत अपना पहला वित्तीय सहयोग हासिल करने के लिए एनटीपीसी लिमिटेड ने जापानी सरकार के वित्तीय संस्थान के साथ विदेशी मुद्रा ऋण समझौता किया है। समझौते के तहत भारत की सबसे बड़ी विद्युत उत्पादक कंपनी को 50 अरब जापानी येन यानी लगभग 48.2 करोड़ डॉलर मिलेंगे। जेबीआईसी सुविधा राशि का 60 प्रतिशत हिस्सा प्रदान करेगा और बाकी हिस्सा वाणिज्यिक बैंक यानी सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन, बैंक ऑफ योकोहामा लिमिटेड, द सैन-इन गोडो बैंक लिमिटेड, द जोयो बैंक लिमिटेड और द नांटो बैंक लिमिटेड उपलब्ध कराएंगी।
जापान के बैंक यह धनराशि जेबीआईसी की गारंटी के तहत प्रदान करेंगे। यह सुविधा परियोजनाओं के लिए जेबीआईसी के आउटरीच के तहत दी जा रही है, जिससे वैश्विक पर्यावरण का संरक्षण सुनिश्चित होता है। एनटीपीसी लिमिटेड ऋण आय का इस्तेमाल अपने फ्लु गैस डिसल्फराइजेशन और अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं के पूंजीगत व्यय के वित्तपोषण के लिए करेगा। एनटीपीसी लिमिटेड विद्युत मंत्रालय के अधीनस्थ एक सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम है। एफजीडी ताप विद्युत संयंत्रों के फ्लु गैसों में सल्फर ऑक्साइड के उत्सर्जन को काफी हद तक कम करता है और यह पर्यावरणीय स्थिरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। एनटीपीसी के निदेशक (वित्त) अनिल कुमार गौतम और इंफ्रास्ट्रक्चर एंड एंवायरमेंट फाइनेंस ग्रुप, जेबीआईसी के वैश्विक प्रमुख, प्रबंध कार्यकारी अधिकारी तनीमोतो मासायुकी ने वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के जरिए ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]