स्वतंत्र आवाज़
word map

रामपुर में बहुउद्देशीय सांस्कृतिक सद्भाव मंडप

रामपुर में 350 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाएं संचालित

आत्मनिर्भर भारत ही एक भारत श्रेष्ठ भारत की गारंटी-नक़वी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 29 June 2020 03:26:09 PM

mukhtar abbas naqvi laying foundation stone for sanskritik sadbhav mandap at rampur

रामपुर। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज रामपुर में नुमाइश ग्राउंड पर 92 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले बहुउद्देशीय सांस्कृतिक सद्भाव मंडप का शिलान्यास किया। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय का यह सांस्कृतिक सद्भाव मंडप प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत बन रहा है। मुख्तार अब्बास नकवी ने इस अवसर पर कहा कि सांस्कृतिक सद्भाव मंडप में कौशल विकास की ट्रेनिंग, विभिन्न आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक गतिविधियां, कोचिंग, कोरोना जैसी आपदा में लोगों को राहत देने की व्यवस्था एवं खेल-कूद की गतिविधियां हो सकेंगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार समावेशी व सर्वस्पर्शी विकास के संकल्प से सराबोर सरकार है। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत ही एक भारत श्रेष्ठ भारत की गारंटी है।
अल्पसंख्यक कार्य मंत्री ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत देशभर के पिछड़े क्षेत्रों में आर्थिक, शैक्षिक, सामाजिक एवं रोज़गारपरक गतिविधियों के लिए बड़ी संख्या में इंफ़्रास्ट्रक्चर का निर्माण कराया गया है, जिनमें 1512 नए स्कूल भवन, 22514 अतरिक्त क्लास रूम, 630 हॉस्टल, 152 आवासीय विद्यालय, 8820 स्मार्ट क्लास रूम, 32 कॉलेज, 94 आईटीआई, 13 पॉलिटेक्निक, 2 नवोदय विद्यालय, 403 सद्भाव मंडप, 598 मार्किट शेड, 2842 टॉयलेट एवं पेयजल सुविधाएं, 135 कॉमन सर्विस सेंटर, 22 वर्किंग वीमेन हॉस्टल, 1717 विभिन्न स्वास्थ्य परियोजनाएं, 8 हुनर हब, 10 विभिन्न खेल सुविधाएं, 5956 आंगनवाड़ी केंद्र आदि परियोजनाएं शामिल हैं। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत पिछले 3 वर्ष में 3 हजार करोड़ रुपये की लागत से 1 लाख 84 हजार 980 विकास परियोजनाओं का निर्माण कराया है।
मुख्तार अब्बास नकवी ने बताया कि इन परियोजनाओं में 282 अतिरिक्त क्लास रूम, क्लास रूम ब्लॉक्स, 707 आंगनवाड़ी केंद्र, 25 कॉमन सर्विस सेंटर, 31 बहुउद्देशीय सद्भाव मंडप, 1,73,143 साइबर ग्राम, 3865 पेयजल परियोजनाएं, 27 स्वास्थ्य परियोजनाएं, 20 डिग्री कॉलेज, 15 हॉस्टल, 39 आईटीआई, 4 पॉलिटेक्निक, 226 कौशल विकास केंद्र, 340 स्कूल भवन, 666 शौचालय आदि का निर्माण शामिल है। उन्होंने कहा कि रामपुर में भी प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत 350 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से 13,276 विभिन्न विकास परियोजनाओं का निर्माण कराया गया है, इनमें 2 कंप्यूटर लेबोरेटरी, 2 सद्भाव मंडप, 6 कॉमन सर्विस सेंटर, 12974 साइबर ग्राम, 49 पेयजल सुविधाएं, 1 डिग्री कॉलेज, 1 गर्ल्स हॉस्टल, 119 स्कूल भवन मुख्य रूपसे शामिल हैं। मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि चाहे अर्थव्यवस्था हो, देश की सीमाओं की सुरक्षा हो, राष्ट्रीय सुरक्षा हो, हर मोर्चे पर मोदी सरकार ने सफलता के कीर्तिमान स्थापित किए हैं, सम्मान के साथ सशक्तिकरण के संकल्प को साकार किया है, इनमें 36 प्रतिशत से ज्यादा अल्पसंख्यकों को लाभ हुआ है।
मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि उस्ताद, गरीब नवाज़ स्वरोज़गार योजना, सीखो और कमाओ, नई मंजिल आदि रोज़गारपरक कौशल विकास योजनाओं के माध्यम से 6 वर्ष में 10 लाख से ज्यादा अल्पसंख्यकों को रोज़गारपरक कौशल विकास और रोज़गार एवं रोज़गार के मौके उपलब्ध कराए गए हैं, इनमें 50 प्रतिशत से अधिक लड़कियां शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 3 करोड़ 80 लाख से ज्यादा 6 अधिसूचित अल्पसंख्यक समुदायों-जैन, पारसी, बौद्ध, ईसाई, सिक्ख एवं मुस्लिम समुदाय के छात्र-छात्राओं को प्री-मेट्रिक, पोस्ट-मेट्रिक, मेरिट-कम-मीन्स, बेगम हजरतमहल बालिका छात्रवृति आदि स्कॉलरशिप दी गई हैं। लाभार्थियों में 50 प्रतिशत से अधिक बच्चियां शामिल हैं। मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि आज देश के सम्मान, सुरक्षा, समृद्धि को समर्पित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार है, जो देश के सम्मान, सुरक्षा एवं गरीबों की समृद्धि के लिए मजबूती से काम कर रही है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]