स्वतंत्र आवाज़
word map

राष्‍ट्रपति ने आईएनएस शिवाजी को दिया ध्‍वज

राष्ट्रीय और आर्थिक सुरक्षा में नौसेना की महत्‍वपूर्ण भूमिका

आईएनएस शिवाजी पोत ने देश के लिए शानदार सेवाएं दीं

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 13 February 2020 02:23:11 PM

ram nath kovind presenting the president's colour to the ins shivaji

लोनावाला। राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज महाराष्‍ट्र के लोनावाला में नौसैनिक पोत ‘आईएनएस शिवाजी’ को ध्‍वज प्रदान किया। राष्‍ट्रपति ने इस अवसर पर कहा कि आईएनएस शिवाजी ने देश के लिए शानदार सेवाएं दी हैं और पेशेवर उत्‍कृष्‍टता का रिकॉर्ड बनाते हुए अपने दायित्‍वों का निर्वहन किया है। उन्‍होंने कहा कि राष्ट्र आईएनएस शिवाजी को उसकी समर्पित सेवाओं के लिए सलाम करता है। उन्होंने कहा कि आईएनएस शिवाजी की उपलब्धियों पर हम सबको गर्व है, हम भारतीय नौसेना में इसके उल्लेखनीय योगदान की सराहना करते हैं। राष्‍ट्रपति ने कहा कि देश के समुद्री हित आमतौर पर इसकी अर्थव्यवस्था और इसके लोगों की भलाई से भी जुड़े होते हैं।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि हमारे व्यापार का लगभग 90 प्रतिशत हिस्सा समुद्री मार्गों से होता है, ऐसे में यह राष्ट्रीय सुरक्षा ही नहीं, बल्कि आर्थिक सुरक्षा के मामले में भी भारतीय नौसेना की भूमिका के महत्‍व को बढ़ाता है, जो समूचे राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया के व्‍यापक संदर्भ में भी देखा जा सकता है। राष्ट्रपति ने कहा कि एक प्रमुख शक्ति के रूपमें भारत अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा, व्यापार और वाणिज्य के क्षेत्र में वैश्विक प्रतिमानों को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्‍तरपर भारत की एक प्रमुख ताकत के रूपमें तेजी से उभरने की प्रक्रिया में हमारे सशस्त्र बलों की क्षमताओं और शौर्य ने बड़ी भूमिका निभाई है। राष्‍ट्रपति ने विश्वास व्यक्त किया कि आईएनएस शिवाजी व्यावसायिकता और सक्षमता के साथ अपनी भूमिका और जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए आगे भी नई उपलब्धियां और उत्कृष्टता हासिल करना जारी रखेगा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]