स्वतंत्र आवाज़
word map

'भारतीय प्रशासनिक सेवाएं दुनियाभर में अग्रणी'

कार्मिक राज्‍यमंत्री से मिले आईएएस अकादमी मसूरी के निदेशक

हीरक जयंती समारोह में मुख्‍य अतिथि बनने का किया अनुरोध

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 13 July 2019 12:38:31 PM

minister of state dr. jitendra singh and director of the ias academy mussoorie

नई दिल्ली। लालबहादुर शास्‍त्री राष्‍ट्रीय अकादमी मसूरी के निदेशक संजीव चोपड़ा ने भारत सरकार में कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन विभाग में राज्‍यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह से राजधानी दिल्‍ली में मुलाकात की और उन्हें अकादमी के नई दिल्‍ली स्थित मेटकाफ हाउस से 1959 में चार्लीविले एस्‍टेट मसूरी में जाने से लेकर अबतक के विकास के बारे में एक विवरणिका प्रस्‍तुत की। उन्होंने डॉ जितेंद्र सिंह को इस वर्ष मनाई जाने वाली हीरक जयंती समारोह के बारे में जानकारी दी और 1 सितम्‍बर को होने वाले अकादमी के वार्षिक समारोह में मुख्‍य अतिथि बनने का अनुरोध किया। डॉ जितेंद्र सिंह ने अकादमी के गौरवशाली 60 वर्ष के लिए एलबीएसएनएए के निदेशक की सराहना की।
कार्मिक राज्‍यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि भारतीय प्रशासनिक सेवा विश्‍व की अग्रणी सिविल सेवाओं के रूपमें उभरी है और भारतीय प्रशासनिक सेवा प्रशिक्षण की विश्‍वभर में चर्चा होती है एवं कई देशों में भारतीय प्रशासनिक प्रशिक्षण का अनुसरण भी किया जाता है। उन्‍होंने कहा कि भूटान जैसे देश अपनी सिविल सेवा के अधिकारियों को भारतीय प्रोबेशनरों के साथ मसूरी अकादमी में प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं और अकादमी के स्‍तर पर हाल के वर्ष में आदान-प्रदान कार्यक्रमों का लाभ उठाने के लिए अनेक देश भारत के साथ समझौता भी कर रहे हैं। डॉ जितेंद्र सिंह एलबीएसएनएए अकादमी के प्रभारी मंत्री हैं। संजीव चोपड़ा ने कहा कि वार्षिक दिवस अकादमी की उपलब्धियों को मनाने का एक महत्वपूर्ण अवसर है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]