स्वतंत्र आवाज़
word map
विज्ञान
एमपीएटीजीएम का सफल प‍रीक्षण

एमपीएटीजीएम का सफल प‍रीक्षण

नई दिल्ली। भारतीय सेना को प्रोत्‍साहित करते हुए रक्षा अनुसंधान तथा विकास संगठन ने राजस्‍थान के रेगिस्‍तान रेंज में दूसरी बार देश में विकसित कम वजन का फायर एंड फॉरगेट मैन पोर्टेबल एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का सफल प‍रीक्षण किया। एमपीएटीजीएम में एकीकृत वैमानिकी व्‍यवस्‍था के साथ अत्‍याधुनिक इमेजिंग इंफ्रारेड रडार साधक है। पहला परीक्षण 13 मार्च 2019 को किया गया था। दोनों मिशनों में मिसाइलों ने विभिन्‍न रेंजों पर निर्धारित लक्ष्‍यों पर निशाना साधा। मिशन के सारे उद्देश्‍य पूरे कर लिए गए हैं।