स्वतंत्र आवाज़
word map

ओलंपिक खेलों में कुश्ती को लें

भारत और पोलैंड खेल क्षेत्र में सहयोग पर चर्चा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 9 July 2013 10:42:54 AM

the ambassador of poland in india, mr. piotr klodkowski calling on the minister of state (independent charge) for youth affairs & sports, jitendra singh, in new delhi

नई ‌दिल्‍ली। भारत में पोलैंड के राजदूत पियोट्र क्लोडकोवस्की ने यहां युवा कार्य और खेल मंत्री जितेंद्र सिंह से मुलाकात की। आधे घंटे तक चलने वाली इस मुलाकात के दौरान दोनों पक्षों ने युवा कार्य और खेल के क्षेत्र में द्विपक्षीय हितों के मुद्दे पर चर्चा की। दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों को याद करते हुए दोनों पक्षों ने युवा कार्य और खेल के क्षेत्र में सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर करने की संभावना का लाभ उठाने के बारे में सहमति व्यक्त की, ताकि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और भी अधिक मजबूत किया जा सके। दोनों पक्षों ने ओलंपिक खेलों में कुश्ती को फिर से एक मुख्य खेल के रूप में लाए जाने के मुद्दे पर भी चर्चा की। जितेंद्र सिंह ने पोलैंड के पक्ष को अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक संघ (आईओसी) के अध्यक्ष के साथ स्विटजरलैंड के लुसाने में की गई बातचीत के बारे में जानकारी दी और कुश्ती की जल्द ही ओलंपिक खेलों में वापसी के बारे में आशा व्यक्त की।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]