स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत सिंगापुर व थाईलैंड में समुद्री अभ्यास

नौसेनाओं के बीच समुद्री सक्रियता को बढ़ाने पर जोर

विध्वंसक पोत और मिसाइलों का शानदार प्रदर्शन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 20 September 2019 12:37:46 PM

maritime practice in india, singapore and thailand

पोर्ट ब्लेयर। अंडमान के समुद्र में 18 सितंबर से भारतीय नौसेना, सिंगापुर नौसेना और रॉयल थाई नेवी के बीच एसआईटीएमईएक्स-19 यानी सिंगापुर, भारत और थाईलैंड समुद्री युद्धाभ्यास हो रहा है। इस अभ्यास में भारतीय नौसेना का गाइडेड मिसाइल विध्वंसक पोत रणवीर, मिसाइल जंगी पोत सुमेधा, एक तटीय पेट्रोल पोत और लंबी दूरी के समुद्री टोही विमान पी8आई संयुक्त रूपसे दुर्जेय श्रेणी के गाइडेड मिसाइल स्टेल्थ पोत आरएसएस टेनासियस, गाइडेड मिसाइल पोत एचटीएमएस क्राबुरी के साथ शामिल हुआ और शानदार प्रदर्शन किया।
समुद्री युद्धाभ्यास में नौसेनाओं के बीच समुद्री सक्रियता बढ़ाने के लिए हवाई सुरक्षा एवं संचार अभ्यासों और बल सुरक्षा उपाय पर ध्यान दिया गया है। सर्वोत्तम तौरतरीकों के अनुभव साझा करने के लिए अभ्यास में शामिल पोतों के बीच समुद्री राइडर्स का आदान-प्रदान किया गयाहै। पोर्ट ब्लेयर में इससे पहले एसआईटीएमईएक्स-19 के बंदरगाह चरण का समापन हुआ, जिसमें विषय विशेषज्ञ एक्सचेंज के रूपमें हुई पेशेवर बातचीत, जल यात्रा से पहले कांफ्रेंस हुई। इनमें कमांड टीमों ने हिस्सा लिया। इस अभ्यास में हिस्सा ले रहे पोतों की संयुक्त टीमों के बीच दोस्ताना बॉस्केटबाल मैच भी खेला गया। प्रत्येक प्रतिभागी देश के व्यंजनों को दिखाने के लिए बंदरगाह चरण के दौरान एक फूड फेस्टीवल का भी आयोजन किया गया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]