स्वतंत्र आवाज़
word map

ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का परीक्षण

युद्धक मिसाइल ने 270 किलोमीटर रेंज पर निशाना लगाया

प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री ने दी सफलता पर बधाईयां

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 25 May 2019 02:28:05 PM

brahmos supersonic cruise missile

पोर्ट ब्लेयर। भारतीय सेना की पूर्वी कमान इकाई ने थलसेना, नौसेना तथा वायुसेना के संयुक्‍त प्रशिक्षण के रूपमें 22 मई 2019 को कार निकोबार द्वीपसमूह से ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया। युद्धक मिसाइल का 270 किलोमीटर की रेंज पर विशेष रूपसे डिजाइन किए गए लक्ष्‍य पर परीक्षण सफल हुआ। इस परीक्षण में सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के अंदर तक मार करने की क्षमता और लक्ष्‍यों के सही तरीके से साधने के काम को वैधता मिली है। ब्रह्मोस के सफल परीक्षण के लिए बड़ी संख्‍या में एजेंसियों ने गहरे तालमेल से काम किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने भारतीय रक्षा विज्ञानियों उनकी टीम को इस सफलता के लिए बधाई दी है।
ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का परीक्षण में सेना के तीनों अंगों का सामूहिक प्रयास था, जिसमें अंतर सेवा तालमेल के उच्‍चमानक देखने को मिले। जनरल आफिसर कमांडिंग इन चीफ पूर्वी कमान लेफ्टिनेंट जनरल एमएम नरवाने ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इस परीक्षण को देखा और इकाई तथा प्रक्रिया में शामिल सभी एजेंसियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि ब्रह्मोस मिसाइल ने स्‍वयं की ताकत को कई गुणा बढ़ाने वाले प्रक्षेपास्‍त्र के रूपमें स्‍थापित किया है। इसकी विभिन्‍न भूमिका तथा विभिन्‍न प्‍लेटफार्म से लांच करने की क्षमता हमारे सैनिकों के विश्‍वास को बढ़ाती है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]