स्वतंत्र आवाज़ टीवी

निर्वाचन आयोग का जागरुकता अभियान

2019-04-10 09:16:17

नई दिल्ली। भारत निर्वाचन आयोग स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण लोकसभा चुनाव 2019 के लिए पूरी तरह से तैयार है। निर्वाचन आयोग देश में इस महापर्व में बढ़चढ़कर शामिल होने के लिए मतदाताओं को सुविधाएं और विभिन्न माध्यमों से जागरुक कर रहा है। निर्वाचन आयोग मतदान महादान, एक भी मतदाता मतदान करने से न छूटे जैसे जागरुक अभियानों से प्रत्येक नागरिक को उसके मतदान के कर्तव्य का महत्व बता रहा है। सत्रहवीं लोकसभा के लिए प्रथम चरण की शुरुआत बृहस्‍पतिवार 11 अप्रैल से हो रही है, जिसमें 543 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से 20 राज्‍यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 91 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे। दूसरे से सातवें चरण तक के मतदान 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई और 19 मई को होंगे। मतगणना 23 मई को होगी। देखिए वीडियो।|-----पीआईबी

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]
प्रतिक्रिया उपलब्ध नही है
स्वतंत्र आवाज़
word map