स्वतंत्र आवाज़
word map

एसके घोटिया की वायुसेना में शानदार सेवाएं

वायुसेना की फाइटर स्ट्रीम में कमीशन अधिकारी रहे

एओसी-इन-सी प्रशिक्षण कमान में कार्यभार संभाला

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 2 May 2019 02:48:53 PM

air marshal sk ghotiya

नई दिल्ली। भारतीय सेना में एयर मार्शल एसके घोटिया ने एयर ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ (एओसी-इन-सी) प्रशिक्षण कमान के रूपमें कार्यभार संभाल लिया है। एयर मार्शल राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के छात्र रहे हैं और दिसंबर 1981 में उन्हें भारतीय वायुसेना की फाइटर स्ट्रीम में कमीशन अधिकारी बनाया गया था। वह एक अर्हता प्राप्त फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर हैं, जिन्हें 1000 घंटे से अधिक का निर्देशात्मक अनुभव है। उन्होंने एयर स्टाफ कोर्स, हायर एयर कमांड कोर्स किया है और दो मास्टर्स डिग्री हासिल की हुई हैं। उन्होंने प्रतिष्ठित रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज वेलिंगटन में एक निर्देशन स्टॉफ के रूपमें भी कार्य किया है।
एयर मार्शल एसके घोटिया ने वायुसेना में अनेक महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है, जिसमें एक फाइटर स्क्वाड्रन के कमांडिंग ऑफिसर, दक्षिण पश्चिम वायुकमान में एक फॉरवर्ड एयरबेस के मुख्य परिचालन अधिकारी और स्टेशन कमांडर जैसे पद शामिल हैं। उन्होंने कई कर्मचारी नियुक्तियों में भी सेवा की है, जिसमें एयर मुख्यालय में निदेशक खुफिया, पश्चिमी वायुकमान के ऑप्स 1 ए, वायुसेना मुख्यालय में प्रधान निदेशक प्रशिक्षण (फ्लाइंग), पेरिस स्थित भारत के दूतावास में एयर अताशे, एयर ऑफिसर कमांडिग कोबरा ग्रुप और एयर स्टाफ (इंटेलिजेंस) के सहायक प्रमुख जैसे पद शामिल हैं। वर्तमान पदभार संभालने से पहले वे प्रशिक्षण कमान के वरिष्ठ वायुसेना अधिकारी थे। उनको 2007 में विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया गया था।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]