स्वतंत्र आवाज़
word map

'आईएन एलसीयू एल-55' नौसेना में शामिल

यह टी-72 जैसे भारी टैंक और वाहन ले जाने में है सक्षम

अंडमान और निकोबार कमान को सौंपी गई है तैनाती

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 19 December 2018 04:18:14 PM

in lcu l-55 is included in navy

पोर्ट ब्लेयर। भारत के उप नौसेना प्रमुख वाइस एडमिरल अजित कुमार पी ने आज पोर्ट ब्लेयर में ‘आईएन एलसीयू एल-55’ को नौसेना में शामिल किया। यह इस प्रकृति का पांचवा जहाज है, जिसे नौसेना में शामिल किया गया है। जहाज को भारत में ही मैसर्स गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स कोलकाता ने बनाया है। यह पोत पानी के साथ-साथ जमीन पर भी काम करेगा। इसका उपयोग युद्धक टैंकों, बख्तरबंद गाड़ियों, सैनिकों और उपकरणों को जहाज से जमीन पर पहुंचाने के लिए किया जाता है।
आईएन एलसीयू एल-55 को अंडमान और निकोबार कमान के तहत तैनात किया गया है तथा इसे खोज-बचाव, आपद राहत अभियानों, आपूर्ति और अन्य गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। आईएन एलसीयू एल-55 जहाज की कमान लेफ्टिनेंट कमांडर अभिषेक कुमार के हाथों में है। जहाज पर 5 अधिकारी और 45 नौसैनिक तैनात हैं। यह जहाज टी-72 जैसे भारी टैंक और अन्य वाहन ले जाने में सक्षम है। इन जहाजों की तैनाती भारत की समुद्री सुरक्षा की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए की गई है और इनका निर्माण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ विजन के अनुरूप किया गया है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]