स्वतंत्र आवाज़
word map

'आईएएस अधिकारी जन अपेक्षाओं पर ध्यान दें'

प्रधानमंत्री मोदी के सामने सहायक सचिवों ने दिए प्रेजेंटेशन

दिल्ली में हुआ सहायक सचिवों के कार्यक्रम का समापन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 28 September 2018 12:37:45 PM

narendra modi addressing the valedictory session of assistant secretaries

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष दिल्ली में 2016 बैच के आईएएस अधिकारियों ने प्रेजेंटेशन दिए। यह सरकार के सहायक सचिवों के एक कार्यक्रम का समापन सत्र था। ये प्रेजेंटेशन इनमें से आठ चयनित अधिकारियों ने दिए, जिनमें कृषि आय बढ़ाने, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, शिकायत निवारण, नागरिक केंद्रित सेवाओं, विद्युत क्षेत्र में सुधार, पर्यटक सहायता, ई-नीलामी और स्मार्ट शहरी विकास विषय प्रमुख रूपसे शामिल किए गए थे। प्रधानमंत्री ने अधिकारियों के प्रेजेंटेशन की सराहना की और कहा कि सहायक सचिवों का कार्यक्रम कनिष्ठ और वरिष्ठ अधिकारियों को एक-दूसरे के साथ बातचीत करने का अवसर प्रदान करता है। प्रधानमंत्री ने सहायक सचिवों को आने वाले समय में विभिन्न मंत्रालयों के साथ जुड़ने के दौरान अपने अनुभवों से निकली श्रेष्ठ बातों को ग्रहण करने के लिए प्रोत्साहित किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अधिकारियों से कहा कि वे सरकार से लोगों की अपेक्षाओं को ध्यान में रखें। उन्होंने अधिकारियों को आसपास के लोगों तथा अपने कर्तव्यों के दौरान मिलने वाले लोगों से संपर्क विकसित करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कार्यों और उद्देश्यों में सफल होने के लिए लोगों के साथ नजदीकी संबंध विकसित करना महत्वपूर्ण है। सहायक सचिव कार्यक्रम में कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह, मंत्रिमंडल सचिव पीके सिन्हा, प्रधानमंत्री के अपर प्रधान सचिव डॉ पीके मिश्रा, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के सचिव सी चंद्रमौली और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]