स्वतंत्र आवाज़
word map

सारा गवर्नर्स गोल्फ कप टूर्नामेंट में ओएनजीसी विजेता

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 05 March 2013 09:01:35 AM

sara governors golf cup tournament

देहरादून। उत्तराखंड के राज्यपाल डॉ अज़ीज़ कुरैशी ने देहरादून के फ्राइमा में आयोजित दो दिवसीय प्रथम सारा गवर्नर्स गोल्फ कप टूर्नामेंट के ओवर आल विजेता रहे ओएनजीसी को रनिंग सिल्वर ट्राफी प्रदान की। महिलाओं के ग्रुप में सबसे युवा खिलाड़ी के रूप में बेबी फातिमा रिज़वी ने पुरस्कार हासिल किया।
एफआरआईएमए गोल्फ कोर्स में प्रथम बार आयोजित गोल्फ टूर्नामेंट के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि राज्यपाल डॉ अज़ीज़ कुरैशी ने कहा कि ऐसे आयोजन गोल्फ के शौकीनों तथा युवा खिलाड़ियों को प्रतिभा निखारने और ऊर्जावान रखने का अच्छा अवसर देते हैं।
गोल्फ कोर्स का अवलोकन करने के बाद राज्यपाल ने कहा कि निःसंदेह यह गोल्फ कोर्स नैनीताल के गोल्फ कोर्स से बेहतर है। उन्होंने देहरादून में एक उच्च स्तरीय सांस्कृतिक केंद्र की स्थापना करके देहरादून व मसूरी को सांस्कृतिक गतिविधियों का प्रमुख केंद्र बनाने की अपनी प्रबल इच्छा भी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि गोल्फ टूर्नामेंट तथा युवा महोत्सव जैसे आयोजनों से देहरादून के पुराने आकर्षण, वैभव व गरिमा को पुनः वापस लाने के साथ ही राज्य में अचिन्हित प्रतिभाओं को मंच देकर का प्रोत्साहित करने का प्रयास सफल हो सकता है।
इस अवसर पर सांसद तरूण विजय ने भी इस टूर्नामेंट को देहरादून की पुरानी शान लौटाने के लिए एक पहल बताया। कार्यक्रम को विधायक राजकुमार तथा आईएमए कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल मानविंदर सिंह ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक एस बंसल, पूर्व मंत्री टीपीएस रावत, पूर्व मुख्य सचिव आईके पांडे व सुभाष कुमार, डॉ एस फारूख, पीसीसीएफ डॉ रावत, रिटायर्ड आईपीएस एबी लाल सहित अनेक गणमान्य महानुभाव और खिलाड़ी मौजूद थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]