स्वतंत्र आवाज़
word map

'सरकार दिव्यांगों के सशक्तिकरण हेतु प्रतिबद्ध'

भारतीय व्हीलचेयर क्रिकेट टीम का हुआ जोरदार स्वागत

बांग्लादेश से व्हीलचेयर क्रिकेट श्रृंखला में शानदार जीत

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 10 May 2018 01:53:07 PM

'indian wheelchair cricket team' meeting thaawar chand gehlot

नई दिल्ली। विजेता भारतीय व्हीलचेयर क्रिकेट टीम ने केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत से उनके कार्यालय में मुलाकात की। थावरचंद गहलोत ने भारतीय टीम और आयोजक व्हीलचेयर क्रिकेट टीम इंडिया एसोसिएशन को बधाई और शुभकामनाएं दीं। इससे पहले सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने दिल्ली हवाईअड्डे पर टीम को फूल तथा शॉल देकर सम्मानित किया। भारतीय व्हीलचेयर क्रिकेट टीम का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है। बांग्लादेश के ढाका विश्वविद्यालय स्टेडियम में तीन मैचों की व्हीलचेयर क्रिकेट श्रृंखला-2018 में भारतीय व्हीलचेयर क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को 2-0 से पराजितकर जीत हासिल की।
भारतीय व्हीलचेयर क्रिकेट टीम ने फाइनल मैच में बांग्लादेश को 10 रन से पराजित किया। भारत ने 153 रन का लक्ष्य दिया था, लेकिन मेजबान टीम 15 ओवरों में 143 रन ही बना सकी। रोहित मल्होत्रा को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरिज चुना गया। एक भव्य कार्यक्रम में कप्तान सोमजीत सिंह को ट्रॉफी प्रदान की गई। यह श्रृंखला अपनी तरह का पहला आयोजन है, जिसमें दिव्यांगजनों को अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला है। भारतीय व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के सदस्य हैं-कप्तान सोमजीत सिंह, उप कप्तान अभय प्रताप सिंह, वीर सिंह संधू, रोहित मल्होत्रा, सुरेंद्र कसारे, सुखवंत सिंह, रमेश कुमार, जेयन आल्ट, अनमोल वशिष्ठ, विकेट कीपर विकी कुमार, गौरव यादव, सुनील राव, भीम लक्ष्मण खुंटी और जगरुप सिंह। सम्मान समारोह में डीईपीडब्ल्यूडी के संयुक्त सचिव डॉ प्रबोध सेठ, डीईपीडब्ल्यूडी के निदेशक विकास प्रसाद और भारतीय व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के महासचिव प्रदीप राज भी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]