फिटनेस फिज़िक में श्वेता राठोड़ ने रजत पदक जीतास्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 21 October 2015 02:53:07 AM
मुंबई। उज्बेकिस्तान में 29 सितंबर से 5 अक्टूबर 2015 के बीच 49वें एशियन बॉडी बिल्डिंग एवं फिज़िक चैंपियनशिप-2015 का आयोजन किया गया, जिसमें फिटनेस फिज़िक में श्वेता राठोड़ ने रजत पदक जीता, जिसके साथ वे 'एशियन बॉडी बिल्डिंग एवं फिज़िक चैंपियनशिप' में रजत पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं। श्वेता राठोड़ को अंधेरी के न्यू महाड़ा के कलरफुल उत्सव मंडल में हीरानंदानी में तेजस्विनी महिला मंडल के तिरंगा डांडिया के दौरान आरिफ नसीम खान ने सम्मानित किया।
श्वेता राठोड़ ने महिलाओं एवं बच्चों के विकास हेतु ‘गॉड्स ब्यूटीफुल चाइल्ड’ नाम से एक एनजीओ शुरू किया, लेकिन बॉडी बिल्डिंग और फिटनेस फिज़िक्स और एथलेटिक फिज़िक्स में ज्यादा झुकाव होने के कारण एक अकादमी ‘फिटनेस फॉरएवर प्राइवेट लिमिटेड’ भी शुरू की है। श्वेता राठोड़ मसलटेक और न्यूलाइफ कंपनी की एथलीट के लिए पहली भारतीय ब्रांड एंबेसडर है और पावर एक्सपो-2015 के जज पैनल में है। 'एशियन बॉडी बिल्डिंग एवं फिज़िक चैंपियनशिप-2015 में रजत पदक जीतने पर उन्होंने नवंबर 2015 में थाईलैंड में आयोजित होने वाली विश्व चैंपियनशिप के महिला वर्ग के लिए भी क्वॉलीफाइ कर लिया।