स्वतंत्र आवाज़
word map

फीस्टा में भारत ने रनर अप ट्रॉफी जीती

भारत का प्रतिनिधित्व दीमापुर के ग्रीनवुड स्कूल ने किया

खेल विकास निधि ने टीम को वित्तीय सहायता प्रदान की

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 10 August 2015 07:12:44 AM

india won runner up trophy in fiesta

ऐनिसांग/ नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया के जियांग्दू प्रांत के ऐनिसांग में 7 से 9 अगस्त तक आयोजित एशियन यूथ फुटबाल फीस्टा-2015 में भारतीय टीम ने रनर अप ट्रॉफी जीती। भारत का प्रतिनिधित्व दीमापुर के ग्रीन वुड स्कूल ने किया और अपने ग्रुप में 4 में से 3 मैचों में विजय प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहा। सुब्रतो कप-2014 में अंडर 14 खिताब जीतने के कारण ग्रीनवुड स्कूल को इस प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला।
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए युवा मामलों और खेल मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय खेल विकास निधि ने टीम को वित्तीय सहायता प्रदान की थी। प्रतियोगिता में 15 देशों से कुल 47 टीमों ने भागीदारी की। भारतीय टीम को थाईलैंड के बाद ग्रुप में दूसरी सबसे बेहतर टीम चुना गया। इस प्रतियोगिता में दक्षिण कोरिया, चीन, भारत, थाईलैंड, पूर्वी तिमोर, मंगोलिया, फिलिस्तीन, नेपाल, कंबोडिया, अफगानिस्तान, उज्बेकिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, लाओस और तजाकिस्तान की टीमों ने भाग लिया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]