स्वतंत्र आवाज़
word map

उत्‍कृष्‍ट सेवाओं के लिए राष्‍ट्रपति का पुलिस पदक

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 25 January 2013 09:06:11 AM

नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस 2013 के अवसर पर भारत के राष्‍ट्रपति ने उत्‍कृष्‍ट सेवाओं के लिए रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), रेलवे सुरक्षा विशेष बल (आरपीएसएफ) के अधिकारियों और जवानों को उनकी उत्‍कृष्‍ट सेवाओं के लिए राष्‍ट्रपति के पुलिस पदक और उल्‍लेखनीय सेवा के लिए पुलिस पदक देने की घोषणा की है। उत्‍कृष्‍ट सेवाओं के लिए राष्‍ट्रपति का पुलिस पदक दीपक चतुर्वेदी, सहायक सुरक्षा आयुक्‍त, आरपीएफ उत्‍तर पश्चिम रेलवे जयपुर को दिया गया है।
उल्‍लेखनीय सेवा के लिए पुलिस पदक डीबी कसार डीआईजी एसईआर, एके रे डीएससी सीआर, एएन मिश्रा डीआईजी आरबी, वीरेंद्र कुमार डीआईजी ईसीआर, आरसी जोशी आईपीएफ एनसीआर, राजेश्‍वर प्रसाद एएसआईपीएफ एनसीआर, रमाशंकर शर्माएचसी एनसीआर, एबी दुबे सीटी एनसीआर, एसएल चौधरी एएसआईपीएफ डब्‍ल्‍यूसीआर, टी आर मीणा एएसआईपीएफ डब्‍ल्‍यूसीआर, एलके सागर आईपीएफ केआरसीएल, उग्रसेन सिंह, आईपीएफ एनआर, एमके कुर्मी एएसआईपीएफ ईआर, राजेश कुमार दास ईपीएफ (एम) 4बीएन आरपीएसएफ, गुंजल माधव जे आईपीएफ (एम) 1बीएन आरपीएसएफ को दिया गया है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]