स्वतंत्र आवाज़
word map

'चिनार-दास्तान-ए-इश्क' में देखें नया कश्मीर

सूरत के व्यवसायी राजेश आर जैन फिल्म निर्माता भी बने

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 28 February 2015 12:25:01 AM

'chinnar-dastan-e-ishq'

मुंबई। कश्मीरी उर्दू के सुप्रसिद्ध लेखक ख्वाजा फारूक रंजू शाह के नॉवेल 'झील जलती है' पर हिंदी रोमांटिक फीचर फिल्म 'चिनार-दास्तान-ए-इश्क' का निर्माण कश्मीर में 'शगुन फिल्म्स' के बैनर तले हो रहा है। इस फिल्म के निर्माता राजेश आर जैन हैं और निर्देशक शारिक मिंहाज हैं। फिल्म अभिनेता आमिर खान के भाई फिल्म अभिनेता फ़ैसल खान नौ साल के बाद इस फिल्म से फिर से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी वापसी कर रहे हैं। कश्मीर में भयानक बाढ़ के बाद की कई साइट्स इस फिल्म में देखने को मिलेंगी। कश्मीरी खूबसूरती को फिल्म में उतारने की काफी कोशिश की गई है।
फिल्म 'चिनार-दास्तान-ए-इश्क' के निर्माता राजेश आर जैन बताते हैं कि बतौर निर्माता यह उनकी पहली फिल्म है। राजेश आर जैन अपना पारिवारिक बिज़नेस सूरत में करते हैं। उन्होंने आगे बताया कि फिल्म 'चिनार-दास्तान-ए-इश्क' का सब्जेक्ट उन्हें काफी अच्छा लगा। उन्होंने कहा कि मैं फिल्म इंडस्ट्री में ऐसा ही कुछ अलग तरह का काम करना चाह रहा था, जो मुझे मिला और इस फिल्म का निर्माण कर रहा हूं। फिल्म निर्माता राजेश आर जैन ने बताया कि फिल्म की कहानी की मांग को देखते हुए, इसकी शूटिंग बाढ़ के बाद के कश्मीर में हुई है। उन्होंने कहा कि कश्मीर में इस फिल्म की शूटिंग करना बहुत अच्छा लगा, काफी मजा आया और दर्शकों को यह फिल्म जरूर पसंद आनी चाहिए।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]