स्वतंत्र आवाज़
word map

कच्‍चे तेल की अंतर्राष्‍ट्रीय कीमत बढ़ी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 24 January 2013 06:29:08 AM

नई दिल्ली। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अंतर्गत पेट्रोलियम नियोजन और विश्‍लेषण प्रकोष्‍ठ (पीपीएस) द्वारा आज प्रगणित/प्रकाशित भारतीय बास्‍केट के लिए कच्‍चे तेल की अंतर्राष्‍ट्रीय कीमत, 23 जनवरी, 2013 को बढ़कर 109.96 अमरीकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई। यह पि‍छले कारोबारी दि‍वस 22 जनवरी, 2013 को 109.49 अमरीकी डॉलर प्रति बैरल से अधि‍क थी।
रुपये के संदर्भ में भी कच्‍चे तेल की कीमत में वृद्धि हुई है और 23 जनवरी 2013 को कच्‍चे तेल की कीमत 5912.55 रुपये प्रति बैरल हो गई, जबकि 22 जनवरी, 2013 को यह 5858.81 रुपये प्रति बैरल थी। ऐसा कच्‍चे तेल की कीमत और रूपये के मूल्‍य में वृद्धि की वजह से हुआ। रुपए/डॉलर की विनिमय दर 23 जनवरी 2013 को 53.77 रुपये/डॉलर हो गई, जबकि 22 जनवरी, 2013 को यह 53.51 रुपए/डॉलर थी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]