स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत-श्रीलंका के बीच दो नवंबर से वनडे

पांच मैचों की श्रंख्‍ाला का कटक में पहला मुकाबला

मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में अभ्यास मैच

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 25 October 2014 06:37:41 PM

india and sri lanka one day  from november 2

नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले पांच वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला दो नवंबर को कटक में होगा। इएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक दोनों देशों के बीच खेले जाने वाले पांच वनडे मैचों की तारीखों की श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने घोषणा करते हुए बताया कि सीरीज का आखिरी मैच 16 नवंबर को रांची में खेला जाएगा। अहमदाबाद, हैदराबाद और कोलकाता में दूसरा, तीसरा और चौथा वनडे 6, 9 और 13 नवंबर को खेला जाएगा।
वनडे मुकाबलों से पहले श्रीलंका की टीम 30 अक्टूबर से मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में इंडिया ए के साथ अभ्यास मैच खेलेगी। श्रीलंका की टीम 18 नवंबर को स्वदेश वापस लौट जाएगी। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की तरफ से भारत दौरा रद्द किए जाने के बाद बीसीसीआई ने श्रीलंका क्रिकेट के सामने पांच वनडे मैचों की सीरीज के आयोजन का प्रस्ताव रखा था, जिसे श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने मान लिया। वेस्टइंडीज की टीम ने भारत के साथ चार वनडे मैच खेले थे, जबकि एक वनडे, एक टी-20 और तीन टेस्ट मैच खेले जाने बाकी थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]