स्वतंत्र आवाज़
word map

आईओए और आईओसी के झगड़े में खेल रुके

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 29 October 2013 03:49:32 AM

jitendra singh

नई दिल्‍ली। केंद्रीय खेल राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) जितेंद्र सिंह ने भारतीय ओलंपिक संघ और अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी के बीच जारी गतिरोध पर चिंता व्यक्त की है। भारत सरकार ने भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की 27 अक्‍टूबर 2013 की विशेष आम सभा में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी (आईओसी) के निर्देशों के लागू करने का संज्ञान लिया है। मीडिया रिपोर्ट संकेत देती हैं कि आईओए की आम सभा आईओसी की आवश्यकतानुसार अपने संविधान में संशोधनों को लागू करने पर सहमत नहीं थी।
इस संदर्भ में केंद्रीय खेल राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) जितेंद्र सिंह ने कहा कि भारत सरकार देश में खेलों में नैतिकता और सुशासन का पालन करने और अपराधों के प्रति जीरो टोलरेंट के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार आईओसी और आईओए के बीच जारी गतिरोध के संबंध में चिंतित है और घटनाक्रम को निकट से देख रही है। उन्‍होंने कहा कि भारत सरकार का मत है कि आईओए और आईओसी के बीच गतिरोध का शीघ्र समाधान होना चाहिए, जिससे कि आईओए का निलंबन हटे और भारतीय खिलाड़ी टीमें भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के नीचे अंतर्राष्ट्रीय खेल गतिविधियों में भाग लेने में सक्षम हों।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]