तिरुवनंतपुरम में विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन
'विकसित केरल से ही विकसित भारत का सपना साकार होगा'स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 23 January 2026 04:22:54 PM
तिरुवनंतपुरम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तिरुवनंतपुरम में विभिन्न विकास परियोजनाओं का समारोहपूर्वक शिलान्यास और उद्घाटन किया। नरेंद्र मोदी ने कहाकि केरल के विकास केलिए केंद्र सरकार के प्रयासों को आज नई गति मिली है। उन्होंने कहाकि केरल में रेल संपर्क को मजबूत किया गया है और कई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने कहाकि तिरुवनंतपुरम को बड़े स्टार्टअप केंद्र के रूपमें परिवर्तन करने के उपाय किए गए हैं। प्रधानमंत्री ने कहाकि पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड के शुभारंभ केसाथ ही केरल से गरीबों के कल्याण केलिए एक महत्वपूर्ण राष्ट्रव्यापी पहलकदमी की शुरुआत हुई है, इससे देशभर में रेहड़ी पटरी वाले विक्रेताओं और फुटपाथ पर काम करने वालों को लाभ होगा। उन्होंने इन विकास और रोजगारोन्मुखी पहलकदमियों केलिए केरलवासियों और समूचे राष्ट्र के नागरिकों को बधाई दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाकि समूचा राष्ट्र विकसित भारत निर्माण की अपनी कोशिशों में एकजुट है, इसमें शहरों की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहाकि केंद्र सरकार ने बीते 11 वर्ष में शहरी अवसंरचना में काफी निवेश किया है, शहरों में रहने वाले गरीब परिवारों केलिए विस्तृत कार्य किए हैं। नरेंद्र मोदी ने उल्लेख कियाकि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत केरल में लगभग 1.25 लाख शहरी गरीब परिवारों को स्थाई मकान प्राप्त हुए हैं। प्रधानमंत्री ने केंद्र सरकार की विभिन्न सफल जनकल्याणकारी योजनाओं का जिक्र किया। उन्होंने कहाकि केंद्र सरकार कनेक्टिविटी, विज्ञान, नवोन्मेष और स्वास्थ्यसेवा में उल्लेखनीय निवेश कर रही है। उन्होंने केरल में सीएसआईआर नवोन्मेष केंद्र और मेडिकल कॉलेज में रेडियो सर्जरी केंद्र के उद्घाटन का जिक्र करते हुए कहाकि इससे राज्य को विज्ञान, नवोन्मेष और स्वास्थ्य सेवा की धुरी के रूपमें स्थापित करने में मदद मिलेगी। प्रधानमंत्री ने तिरुवनंतपुरम में श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी में अत्याधुनिक रेडियोसर्जरी केंद्र की आधारशिला रखी। यह सुविधा जटिल मस्तिष्क विकारों केलिए अत्यधिक सटीक और कम चीरफाड़ वाला उपचार प्रदान करेगी, जिससे क्षेत्र की तृतीयक स्वास्थ्य देखभाल क्षमताओं में वृद्धि होगी। प्रधानमंत्री ने तिरुवनंतपुरम में नए पूजाप्पुरा प्रधान डाकघर का भी उद्घाटन किया, यह आधुनिक और प्रौद्योगिकी सक्षम सुविधा डाक, बैंकिंग, बीमा और डिजिटल सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करेगी, जो नागरिक केंद्रित सेवा वितरण को और मजबूत करेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाकि अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों से केरल में रेल संपर्क और मजबूत होगा, यात्रा सुगमता बढ़ेगी और पर्यटन क्षेत्र को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहाकि गुरूवयूर और त्रिशूर केबीच नई यात्री ट्रेन से तीर्थयात्रियों केलिए यात्रा आसान होगी। उन्होंने कहाकि ये परियोजनाएं रेल कनेक्टिविटी, शहरी आजीविका, विज्ञान और नवाचार, नागरिक केंद्रित सेवाओं और उन्नत स्वास्थ्य देखभाल जैसे प्रमुख क्षेत्रों में फैली हुई हैं, यह समावेशी विकास, तकनीकी प्रगति और नागरिकों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार पर प्रधानमंत्री के फोकस को दर्शाती हैं। उन्होंने कहाकि इन परियोजनाओं से केरल के विकास में और तेजी आएगी। प्रधानमंत्री ने तिरुवनंतपुरम में सीएसआईआर-एनआईआईएसटी नवाचार, प्रौद्योगिकी और उद्यमिता केंद्र की भी आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री ने कहाकि विकसित भारत सपने को पूरा करने केलिए एक विकसित केरल भी जरूरी है। उन्होंने केरलवासियों से कहाकि केंद्र सरकार केरल की जनता केसाथ मजबूती से खड़ी है। इस अवसर पर केरल के राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर और मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, केंद्रीय मंत्री वी सोमन्ना, जॉर्ज कूरियन और तिरुवनंतपुरम के महापौर वीवी राजेश भी उपस्थित थे।