स्वतंत्र आवाज़
word map

बंगाल को मिलीं रेल और सड़क परियोजनाएं!

मालदा से पश्चिम बंगाल की प्रगति को गति का अभियान शुरू

टीएमसी पश्चिम बंगाल के विकास की बड़ी बाधा-नरेंद्र मोदी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 17 January 2026 04:38:55 PM

bengal receives rail and road projects

मालदा (पश्चिम बंगाल)। पश्चिमबंग यानी पश्चिम बंगाल। बांग्लादेश की पूर्वी सीमा से लगा भारत की ऐतिहासिक बांग्ला संस्कृति से समृद्धशाली पूर्वी राज्य। जनसंख्या के लिहाज से भारत का चौथा सबसे बड़ा यह राज्य तृणमूल कांग्रेस सरकार के नरक से बाहर निकलने केलिए छटपटा रहा है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं केलिए यह राज्य विकास का नहीं, बल्कि हिंसा कुशासन और प्रशासनिक अराजकता का प्रतीक बन गया है। केंद्र सरकार की विकास योजनाएं और बंगालियों के कल्याण के कार्यक्रम यहां नहीं चलते, तथापि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मालदा से विभिन्न रेल और सड़क परियोजनाओं का समारोहपूर्वक शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर कहाकि आज मालदा से पश्चिम बंगाल की प्रगति को गति देने का अभियान और तेज हो गया है। उन्होंने पश्चिम बंगाल के विकास से जुड़े अनेक प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री ने कहाकि यहां जो ट्रेन मेन्टेनेंस से जुड़ी सुविधाएं बनी हैं, उनसे बंगाल के नौजवानों को नए अवसर मिलेंगे। प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल को भारी नुकसान पहुंचाने केलिए जनसभा में तृणमूल कांग्रेस के कुशासन पर कड़े प्रहार किए और सीधे सीधे आरोप लगाया कि ममता बनर्जी बंगाल के विकास की बड़ी बाधा हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के लिए दीं सौगातों से अपनी बात शुरू की। उन्होंने कहाकि भारतीय रेल के आधुनिकरण की तरफ एक और बड़ा कदम उठाया गया है, आज से भारत में वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों की शुरूआत हुई है। ये नई वंदे भारत स्लीपर ट्रेन देशवासियों के लंबे सफर को और आरामदायक बनाएगी, शानदार बनाएगी, यादगार बनाएगी। नरेंद्र मोदी ने कहाकि विकसित भारत की ट्रेनें कैसी होनी चाहिएं? इस वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में अब साफ-साफ नज़र आता है। उन्होंने जिक्र कियाकि थोड़ी देर पहले मालदा स्टेशन पर वे कुछ यात्रियों से बातचीत कर रहे थे, हर कोई कह रहा थाकि इस ट्रेन में बैठकर एक उन्हें अद्भुत आनंद हुआ, कभी वे तस्वीरों, वीडियो, विदेशों की ट्रेनों को देखकर कहा करते थेकि काश ऐसी ट्रेनें भारत में होती, आज हमने उसी सपने को हकीकत में बदलते हुए देखा है। प्रधानमंत्री ने कहाकि विदेशी लोग भारत की मेट्रो, ट्रेनों की वीडियो बनाकर दुनिया को बता रहे हैंकि भारत में रेलवे में किस प्रकार से क्रांति आ रही है।
नरेंद्र मोदी ने कहाकि वंदे भारत ट्रेन मेड इन इंडिया है, इसे बनाने में हम भारतीयों का पसीना लगा है, देश की यह पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, मां काली की धरती, मां कामाख्या की भूमि को जोड़ रही है। उन्होंने कहाकि आनेवाले समय में देशभर में आधुनिक ट्रेनों का विस्तार होगा। नरेंद्र मोदी ने कहाकि भारतीय रेल कायाकल्प के दौर से गुजर रही है, रेलवे का बिजलीकरण हो रहा है, रेलवे स्टेशन आधुनिक हो रहे हैं, पश्चिम बंगाल सहित देश में 150 से अधिक वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं, आधुनिक और तेज गति की ट्रेनों का नेटवर्क बन रहा है, इसका बहुत बड़ा फायदा पश्चिम बंगाल के गरीब और मिडिल क्लास परिवारों को हो रहा है। उन्होंने कहाकि आजसे बंगाल की न्यू जलपाईगुड़ी, नागरकोई अमृत भारत एक्सप्रेस, न्यू जलपाईगुड़ी से तिरुचिरापल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस, अलीपुर द्वार बेंगलुरु अमृत भारत एक्सप्रेस, अलीपुर द्वार मुंबई अमृत भारत एक्सप्रेस, इससे बंगाल और खासतौर पर उत्तर बंगाल की दक्षिण और पश्चिम भारत से कनेक्टिविटी और ज्यादा सशक्त होगी। नरेंद्र मोदी ने कहाकि विशेष रूपसे जो यात्री बंगाल और पूर्वी भारत की यात्रा केलिए देश के अलग-अलग हिस्सों से यहां आते हैं, जो गंगा सागर, दक्षिणेश्वर और कालीघाट के दर्शन को आते हैं, यहां से तमिलनाडु और महाराष्ट्र जाते हैं, यह अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें उनके सफर को और उन्नत एवं आसान बनाएंगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाकि आज भारतीय रेल आधुनिक होने के साथ-साथ आत्मनिर्भर भी हो रही है। भारत के रेल इंजन, भारत के रेल के डिब्बे, भारत के मेट्रो कोच, ये सब भारत की टेक्नोलॉजी की पहचान बन रहे हैं। आज हम अमेरिका और यूरोप से ज्यादा लोकोमोटिव्स बना रहे हैं। दुनिया के कई देशों को पैसेंजर ट्रेंस और मेट्रो ट्रेंस के कोच का एक्सपोर्ट करते हैं। और इन सबके कारण हमारी इकॉनमी को बहुत लाभ मिलता है, हमारे नौजवानों को रोजगार मिलता है। उन्होंने कहाकि भारत को जोड़ना हमारी प्राथमिकता है, दूरियों को कम करना यह हमारा मिशन है और ये आज के इस कार्यक्रम में भी दिखाई देता है। उन्होंने पश्चिम बंगालवासियों को इन प्रोजेक्ट्स केलिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, शांतनु ठाकुर, सुकांता मजूमदार, पश्चिम बंगाल में नेता विपक्ष शुबेंदु अधिकारी, शॉमिक भट्टाचार्य, खगेन मुर्मू, कार्तिक चंद्रपॉल, जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। 

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]