हिंदवी स्वराज की चेतना नई पीढ़ी तक पहुंचाना संकल्प-ज्योतिरादित्य सिंधिया
'जय भवानी जय शिवाजी उद्घोष निर्भीकता राष्ट्रधर्म आत्मगौरव का प्रतीक'स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Sunday 14 December 2025 05:18:51 PM
बेलगावी (कर्नाटक)। केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज बेलगावी स्थित अथानी में मराठा शिरोमणि छत्रपति शिवाजी महाराज की 25 फुट ऊंची भव्य प्रतिमा का समारोहपूर्वक अनावरण किया। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस अवसर को ऐतिहासिक बताते हुए कहा हैकि यह केवल एक प्रतिमा का अनावरण नहीं, बल्कि भारत के स्वाभिमान, साहस और हिंदवी स्वराज की चेतना को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का संकल्प है। उन्होंने कहाकि ‘जय भवानी, जय शिवाजी’ उद्घोष हर भारतीय के भीतर आजभी निर्भीकता, राष्ट्रधर्म और आत्मगौरव की ऊर्जा भर देता है। केंद्रीय मंत्री ने कहाकि आज जब भारत आत्मगौरव और सांस्कृतिक पुनर्जागरण के मार्ग पर अग्रसर है, तब छत्रपति शिवाजी महाराज का चरित्र और अधिक प्रासंगिक हो गया है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहाकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत, आत्मनिर्भरता और राष्ट्रधर्म की जो चेतना देश में आगे बढ़ रही है, उसकी जड़ें शिवाजी महाराज की विचारधारा में हैं। उन्होंने कहाकि यह प्रतिमा आनेवाली पीढ़ियों को यह संदेश देती रहेगीकि राष्ट्रहित सर्वोपरि है, साहस कभी थमता नहीं और स्वराज की भावना कभी पुरानी नहीं होती। उन्होंने कहाकि मात्र 15 वर्ष की आयु में हिंदवी स्वराज का संकल्प लेने वाले शिवाजी महाराज ने साहस, रणनीति और दूरदृष्टि से आक्रांताओं को पराजितकर भारत के स्वाभिमान की रक्षा की। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहाकि बेलगावी और अथानी की भूमि शिवाजी महाराज के पराक्रम की साक्षी है, दक्षिण भारत में उनके अभियानों के दौरान इस क्षेत्र का सामरिक महत्व अत्यंत रहा, जहां से दक्कन, कोंकण और गोवा मार्गों की सुरक्षा सुनिश्चित की गई। उन्होंने कहाकि आज यहीं पर शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण होना इतिहास, परंपरा और वर्तमान को जोड़ने वाला गौरवपूर्ण क्षण है। उन्होंने कहाकि आज बेलगावी की धरती पर शौर्य, स्वाभिमान और असीम साहस की अमर गाथा सजीव हो उठी है।
गौरतलब हैकि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दो दिवसीय महाराष्ट्र और कर्नाटक के दौरे पर थे। इससे पहले शनिवार को उन्होंने कोल्हापुर में बॉम्बे जिमखाना के 150 वर्ष पूर्ण होने पर डाक टिकट का विमोचन किया था, तत्पश्चात वे ग्रामीण डाक सम्मेलन में शामिल हुए, जहां उन्होंने ग्रामीण डाक सेवकों से संवाद किया। उसके बाद आज बेलगावी में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर मंजूनाथ भारती स्वामी, संभाजी भिड़े गुरु, कर्नाटक सरकार में मंत्री संतोष लाड़ एवं सतीश जारकिहोली, कर्नाटक के पूर्व उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सवादी, कोल्हापुर सांसद शाहू छत्रपति महाराज, कर्नाटक सरकार में पूर्व मंत्री बी पाटिल, पीजीआर सिंधे और नेतागण उपस्थित थे।