स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत पर हमारा अटूट विश्वास है-लॉरेंस वॉन्ग

हैदराबाद हाउस दिल्ली में मोदी-लॉरेंस वॉन्ग की संयुक्त प्रेसवार्ता

भारत और सिंगापुर संबंध कूटनीति से कहीं आगे हैं-नरेंद्र मोदी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 4 September 2025 04:50:25 PM

pm of singapore lawrence wong and pm narendra modi

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वॉन्ग को भारत में उनके अटूट विश्वास केलिए धन्यवाद दिया है। सिंगापुर के प्रधानमंत्री केसाथ आज हैदराबाद हाउस दिल्ली में संयुक्त प्रेस वक्तव्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाकि विकसित भारत की यात्रा में सिंगापुर एक सम्मानित साझेदार है। उन्होंने कहाकि भारत और सिंगापुर के संबंध कूटनीति से कहीं आगे हैं, यह एक उद्देश्यपूर्ण साझेदारी है, जो साझा मूल्यों पर आधारित है, आपसी हितों से निर्देशित है तथा शांति प्रगति और समृद्धि केलिए एक समान दृष्टिकोण से प्रेरित है। नरेंद्र मोदी ने दोनों देशों की भागीदारी में प्रधानमंत्री लॉरेंस वॉन्ग की निजी प्रतिबद्धता की प्रशंसा की और उनको आभार व्यक्त किया। गौरतलब हैकि सिंगापुर के प्रधानमंत्री का पदभार संभालने केबाद प्रधानमंत्री लॉरेंस वॉन्ग की यह पहली भारत यात्रा पर है और विशेष भी है, क्योंकि इसवर्ष भारत और सिंगापुर अपने संबंधों की साठवीं वर्षगांठ मना रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पिछले साल सिंगापुर यात्रा को याद किया, जब दोनों देशों ने अपने संबंधों को व्यापक रणनीतिक साझेदारी का दर्जा दिया था। नरेंद्र मोदी ने कहाकि इस एकवर्ष में हमारे संवाद और सहयोग में गति और गहराई आई है। नरेंद्र मोदी ने कहाकि साउथ ईस्ट एशिया क्षेत्रमें सिंगापुर हमारा सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर है, सिंगापुर से भारत में बड़े स्तरपर निवेश हुआ है, हमारे रक्षा संबंध निरंतर मजबूत हो रहे हैं, लोगों से लोगों तक संबंध गहरे और जीवंत हैं। उन्होंने कहाकि हमने भारत और सिंगापुर की पार्टनरशिप के भविष्य केलिए एक विस्तृत रोडमैप तैयार किया है, हमारा सहयोग केवल पारंपरिक क्षेत्रों तक सीमित नहीं रहेगा, बदलते समय के अनुरूप उन्नत विनिर्माण, हरित शिपिंग, कौशल विकास, असैन्य परमाणु ऊर्जा और शहरी जल प्रबंधन जैसे क्षेत्र भी हमारे सहयोग के केंद्र बिंदु बनेंगे। नरेंद्र मोदी ने कहाकि हमने निर्णय लिया हैकि आपसी व्यापार को गति देने केलिए द्विपक्षीय व्यापक आर्थिक सहयोग समझौता और आसियान के हमारे मुक्त व्यापार समझौते का समयबद्ध तरीके से रिव्यू किया जाएगा। उन्होंने कहाकि भारत और सिंगापुर के रिश्तों में हमारे राज्य भी अहम हिस्सेदार होंगे। उन्होंने कहाकि जनवरी में जब सिंगापुर के राष्ट्रपति थरमन शनमुगरत्नम भारत आए थे, वे ओडिशा भी गए थे और पिछले एकसाल में ओडिशा, तेलंगाना, असम और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री सिंगापुर जा चुके हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाकि गुजरात की गिफ्ट सिटी दोनों देशों के स्टॉक मार्केट को जोड़ने का एक और नया सेतु बना है। प्रधानमंत्री ने कहाकि पिछले साल हुए सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम साझेदारी समझौते ने रिसर्च और विकास को नई दिशा दी है और सेमीकॉन इंडिया कांफ्रेंस में सिंगापुर की कंपनियों का बढ़चढ़कर हिस्सा लेना यह अपने आपमें एक बड़ी बात है। प्रधानमंत्री ने कहाकि चेन्नई में सिंगापुर एक राष्ट्रीय कौशल उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने में सहयोग देगा, यह सेंटर उन्नत विनिर्माण के क्षेत्रमें स्किल्ड मैनपावर तैयार करेगा। उन्होंने कहाकि प्रौद्योगिकी और नवाचार हमारी साझेदारी के मजबूत स्तंभ हैं, हमने तय किया हैकि एआई, क्वांटम और अन्य डिजिटल प्रौद्योगिकियों में सहयोग को बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहाकि आज स्पेस सेक्टर में हुए समझौते से अंतरिक्ष विज्ञान क्षेत्र सहयोग में एक नया अध्याय जुड़ रहा है, हमने निर्णय लिया हैकि हमारे युवाओं के टैलेंट को जोड़ने केलिए इस साल के अंतमें भारत-सिंगापुर हैकाथॉन का अगला राउंड किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाकि यूपीआई और पे नाउ भारत के डिजिटल कनेक्टिविटी के सफल उदाहरण हैं और इसमें 13 नए भारतीय बैंक्स जुड़े हैं। उन्होंने कहाकि भारत-सिंगापुर में हरित और डिजिटल शिपिंग कॉरिडोर केलिए हुए समझौते से समुद्री क्षेत्रमें हरित ईंधन आपूर्ति श्रृंखला और डिजिटल पोर्ट क्लियरेंस को बल मिलेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाकि भारत अपने पोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास में तेजीसे काम कर रहा है, इसमें सिंगापुर का अनुभव अत्यंत उपयोगी है। उन्होंने बतायाकि आज भारत ने सिंगापुर की कंपनी एसपीए इंटरनेशनल के विकसित भारत मुंबई कंटेनर टर्मिनल चरण-2 का उद्घाटन किया है, जो दोनों देशों की कंटेनर हैंडलिंग की क्षमता को और ज्यादा बढ़ाएगा। नरेंद्र मोदी ने कहाकि सिंगापुर भारत की एक्ट ईस्ट नीति का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है, हम आसियान केसाथ सहयोग और इंडो-पैसिफिक क्षेत्रमें शांति और स्थिरता के संयुक्त विजन को बढ़ावा देने केलिए मिलकर काम करते रहेंगे। उन्होंने कहाकि आतंकवाद को लेकर हमारी समान चिंताएं हैं, हम मानते हैंकि आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता से लड़ना सभी मानवतावादी देशों का कर्तव्य है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले केबाद भारत के लोगों केप्रति संवेदना और आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में समर्थन केलिए प्रधानमंत्री लॉरेंस वॉन्ग और सिंगापुर सरकार का आभार जताया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]