स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत में फिल्‍म पर्यटन को बढ़ावा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 6 July 2013 09:40:37 AM

iifa awards in macau

मकाऊ। केंद्रीय पर्यटन मंत्री के चिरंजीवी ने कहा है कि आईआईएफए और भारतीय अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव जैसे अंतर्राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार समारोह न सिर्फ फिल्‍मों को बढ़ावा देते हैं, बल्कि पर्यटन तथा अतुल्‍य भारत ब्रांड को भी प्रोत्‍साहन देते हैं, जिनके परिणामस्‍वरूप देश में आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्‍या में वृद्धि होती है। उन्‍होंने इस समारोह में अमिताभ बच्‍चन को जीवनकालीन उपलब्धि पुरस्‍कार से भी सम्‍मानित किया।
मकाऊ में शनिवार को आईआईएफए पुरस्‍कार समारोह में चिरंजीवी ने कहा कि उनके मंत्रालय ने भारत में फिल्‍म पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए हैं। चिरंजीवी ने कहा-पर्यटन मंत्रालय फिल्‍मों के लिए वित्‍तीय सहायता मुहैया करवा रहा है और देश में फिल्मिंग के लिए एक ही स्‍थान से मंजूरी दिलाने में सहायता कर रहा है, हम अतुल्‍य भारत को दर्शाने के लिए कान फिल्‍म महोत्‍सव जैसे विभिन्‍न अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सवों में भी हिस्‍सा ले रहे हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]