स्वतंत्र आवाज़
word map

श्रीराम मंदिर जैसा बंगाल में सजा दुर्गा पंडाल

गृहमंत्री ने पंडाल का उद्घाटन किया एवं मां का आशीर्वाद लिया

नवरात्रि में देशभर में मां दुर्गा की अलग-अलग रूपों में आराधना

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 17 October 2023 02:56:32 PM

union home minister took blessings of durga

सियालदह। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के सियालदह में श्रीराम मंदिर की थीम पर दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन किया और कहाकि ये नौ दिन पश्चिम बंगाल केलिए महोत्सव के नौ दिन होते हैं, जब पूरा बंगाल पंडालों में मां की भक्ति में लीन होता है। उन्होंने कहाकि दुर्गा पंडाल के माध्यम से अयोध्या में श्रीराम मंदिर बनने से पहले ही इसका सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और सबके श्रीराम का संदेश पूरी दुनिया को जा रहा है। उन्होंने कहाकि वे यहां मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त करने आए हैं, मां दुर्गा ने हमेशा सच्चाई की रक्षा केलिए अनेक युद्धकर रक्तबीज से शुंभ-निशुंभ तक अनेक असुरों का वध किया है।
गृहमंत्री अमित शाह ने कहाकि नवरात्रि के दौरान पूरा देश अलग-अलग रूपमें मां की आराधना करता है। अमित शाह ने कहाकि गुजरात में नवरात्रि में मां का मंडप सजाकर भक्ति करते हैं, पूर्वी भारत में दुर्गा पूजा के पंडाल में शक्ति की पूजा करते हैं और उत्तर भारत में भी अनेक विधि-विधान से शक्ति की आराधना करते हैं। अमित शाह ने कहाकि वे दुर्गा मां से बंगाल सहित देशभर की जनता केलिए सुख, शांति और समृद्धि की प्रार्थना करने आए हैं। उन्होंने कहाकि बंगाल से भ्रष्टाचार, अन्याय और अत्याचार जल्द समाप्त करने की शक्ति देने केलिए दुर्गा मां से भी प्रार्थना करता हूं। 

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]