स्वतंत्र आवाज़
word map

एलओसी पर तैनात होंगी महिला सैनिक

रक्षामंत्री ने संगठनात्मक जरूरतों के अनुरूप लिया फैसला

सेना में महिला अधिकारियों की नियुक्ति का दायरा बढ़ाया

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 8 May 2023 12:27:13 PM

women soldiers will be deployed on the line of control (file photo)

नई दिल्ली। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने संगठनात्मक जरूरतों के अनुरूप टेरीटोरियल आर्मी यानी प्रादेशिक सेना की महिला अधिकारियों की नियंत्रण रेखा पर टेरीटोरियल आर्मी की इंजीनियर रेजिमेंटों केसाथ और नई दिल्ली में टेरीटोरियल आर्मी महानिदेशालय में स्टाफ ऑफिसर के रूपमें तैनाती को मंजूरी दे दी है। इस प्रगतिशील नीतिगत कदम का उद्देश्य महिला अधिकारियों की नियुक्ति के दायरे को बढ़ाने केसाथ-साथ उनकी पेशेवर आकांक्षाओं को पूरा करना है। महिला सैनिक अब यूनिटों और नियुक्तियों की एक विस्तृत श्रृंखला में अपने पुरुष समकक्षों की तरह ही समान स्थितियों केतहत कार्य करेंगी और प्रशिक्षण हासिल करेंगी।
टेरिटोरियल आर्मी ने 2019 से इकोलॉजिकल टास्क फोर्स यूनिट्स, टीए ऑयल सेक्टर यूनिट्स और टीए रेलवे इंजीनियर रेजिमेंट में महिला अधिकारियों की नियुक्ति शुरू की थी। इस अवधि के दौरान प्राप्त हुए अनुभवों के आधार पर टीए में महिला अधिकारियों केलिए और अधिक नियुक्ति का दायरा बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। टेरिटोरियल आर्मी नागरिक सैनिकों की सेना की अवधारणा पर आधारित है और इसके अधिकारी नागरिक जीवन में लाभकारी रूपसे कार्यरत रहते हुए बुनियादी सैन्य कौशल से संबंधित वार्षिक प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं। गौरतलब हैकि प्रादेशिक सेना भारतीय सेना की एक ईकाई तथा सेवा है। इसके स्वयंसेवकों को प्रतिवर्ष कुछ दिन का सैनिक प्रशिक्षण दिया जाता है, ताकि आवश्यकता पड़ने पर देश की रक्षा केलिए उनकी सेवाएं ली जा सकें।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]