स्वतंत्र आवाज़
word map

मेधावी नर्सिंग स्नातक सम्मानित किए गए

भारत से संयुक्तराष्ट्र तक अनुकरणीय सैन्य नर्सिंग सेवाएं

सैन्य अस्पताल के नर्सिंग कॉलेज में कमीशनिंग समारोह

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 23 September 2022 01:41:59 PM

meritorious nursing graduates awarded

नई दिल्ली। सैन्य अस्पताल के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल अशोक जिंदल ने नई दिल्ली में कमीशनिंग समारोह में सैन्य अस्पताल के कॉलेज ऑफ नर्सिंग के पांचवें बैच के मेधावी नर्सिंग स्नातकों को सम्मानित किया। लेफ्टिनेंट जनरल अशोक जिंदल ने नर्सिंग स्नातकों को संबोधित करते हुए कहाकि सैन्य नर्सिंग सेवा भारत में शांति एवं फील्ड स्टेशनों के साथ-साथ विदेशों में संयुक्तराष्ट्र शांति मिशन केतहत आनेवाले अस्पतालों में सैनिकों और उनके परिजनों को अनुकरणीय सेवा प्रदान कर रही है।
सैन्य नर्सिंग स्नातकों के कमीशनिंग समारोह में लेफ्टिनेंट जनरल अशोक जिंदल मुख्य अतिथि थे। लेफ्टिनेंट जनरल अशोक जिंदल ने युवा लेफ्टिनेंटों को नर्सिंग की गरिमा एवं नैतिकता को बनाए रखने और चिकित्सा तकनीकों को आगे बढ़ाने केलिए प्रोत्साहित किया। सैन्य नर्सिंग सेवा की अतिरिक्त महानिदेशक मेजर जनरल स्मिता देवरानी ने नए कमीशन प्राप्त नर्सिंग अधिकारियों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर वरिष्ठ गणमान्य नागरिक और सेवा में शामिल नए नर्सिंग अधिकारियों के माता-पिता भी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]