स्वतंत्र आवाज़
word map

टैगोर की कविताओं पर 13 लघु फिल्‍में रिलीज

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 10 May 2013 09:08:25 AM

chandresh kumari katoch at the launch of a set of special dvds of films based on the stories of rabindranath tagore

नई दिल्‍ली। संस्‍कृति मंत्री चंद्रेशकुमारी कटोच ने रबींद्रनाथ टैगोर की कविताओं पर आधारित 13 लघु फिल्‍मों को लांच किया। इन फिल्‍मों को संस्‍कृति मंत्रालय की वित्‍तीय सहायता से बनाया गया है। इस श्रृंखला का निर्देशन प्रसिद्ध निर्देशक बुद्धदेव दास गुप्‍ता ने राष्‍ट्रीय फिल्‍म विकास निगम के माध्‍यम से किया है। लघु फिल्‍मों, वृत्‍त चित्रों को निर्मित करने की ये परियोजना रबींद्रनाथ टैगोर की 150 वीं जयंती के स्‍मरणोत्‍सव का हिस्‍सा है। फिल्‍म निर्माण और स्‍मरणोत्‍सव से संबंधित प्रस्‍तावों की जांच के श्‍याम बेनेगल की अध्‍यक्षता में संचालन समिति का गठन किया गया था।
ये लघु फिल्‍में (प्रत्‍येक 25 से 30 मिनट की अवधि) टैगोर की बंसी (बांसुरी), कृष्‍णकली (श्‍याम युवती), मुक्ति आजादी), फंकी (धोखा), पुकुर धरे (पोखर की ओर से), एक गए (एक गांव), कैमेलिया (कैमेलिया), बंशी वाला (बांसुरी बजाने वाला), शेष चिठ्ठी (अंतिम पत्र), होतत देखा (अनपेक्षित मुलाकात), पत्र लेखा (लिखे जाने वाला पत्र), बाशा बाड़ी (हवेली) और इस्‍टेशन (स्‍टेशन) नामक कविताओं पर आधारित है। उधर राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने गुरूदेव रबींद्रनाथ टैगोर की जयं‍ती के अवसर पर राष्‍ट्रपति भवन में उनकी तस्‍वीर पर पुष्‍पांजलि अर्पित की, राष्‍ट्रपति भवन के अधिकारी और कर्मचारी इस अवसर पर उ‍पस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]