स्वतंत्र आवाज़
word map

मुम्‍बई में पर्यटन का घरेलू पर्यटन विपणन अभियान

महाराष्‍ट्र के कलात्‍मक सावंतवाडी खिलौने और वर्ली पेंटिंग्‍स प्रदर्शित

रिलायंस मॉल बोरिवली में सफल ब्रांड एक्‍टीवेशन का आयोजन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 28 December 2020 03:34:27 PM

successful brand activation organized at reliance mall borivali

मुम्‍बई। पर्यटन मंत्रालय के क्षेत्रीय कार्यालय इंडिया टूरिज्‍म मुम्‍बई ने रिलायंस मॉल बोरिवली मुम्‍बई में 25 से 31 दिसम्‍बर तक सफल ब्रांड एक्‍टीवेशन आयोजन के साथ 'देखो अतुल्‍य भारत' विषय के अंतर्गत घरेलू पर्यटन विपणन अभियान 'देखो अपना देश' प्रारंभ किया है। ऐसे समय में जब भारत में गंतव्‍य स्‍थल अनलॉकिंग या खुलने की प्रक्रिया में हैं और घरेलू यात्रियों को आने वाली छुट्टियों के मौसम और सप्‍ताहांत अवकाशों के दौरान पसंदीदा गंतव्‍य स्‍थल चुनने की ओर आकृष्‍ट करने के लिए मॉल में आने वाले हर आयु के लोगों को प्रचार कर्मियों के जरिए यात्रा तथा स्‍थानीय ट्रैवल एजेंटों और बोरिवली मुम्‍बई के टूर ऑपरेटर्स द्वारा तैयार किए गए विशेष प्रमोशनल पैकेजों के बारे में जानकारी दी जा रही है।
सफल ब्रांड एक्‍टीवेशन आयोजन को ड्राइविंग हॉलीडेज़ (सड़क मार्ग से यात्रा वाले स्‍थल) मुम्‍बई के आसपास के वीकेंड डेस्‍टीनेशंस सहित भारत की ओर से प्रस्‍तुत किए जाने वाले छुट्टियों के अनेक विकल्‍पों के विलक्षण वातावरण की भावना को ग्रहण करने के लिए डिजाइन किया गया है। रिलायंस मॉल बोरिवली मुम्‍बई में अतुल्‍य भारत अधिष्‍ठापन के दौरान ओडिशा में पर्यटन की संभावनाओं को भी दर्शाया जा रहा है जो भारत सरकार की ‘एक भारत श्रेष्‍ठ भारत’ पहल के तहत महाराष्‍ट्र का जोड़ीदार राज्‍य है। इस अधिष्‍ठापन में महाराष्‍ट्र की कलात्‍मक पहचान के प्रतिनिधित्‍व के तौर पर सावंतवाडी खिलौने और वर्ली पेंटिंग्‍स प्रदर्शित की जा रही हैं। ये संस्‍कृति के ऐसे मूर्त अंश हैं, जो पीढ़ी दर पीढ़ी चले आ रहे हैं और कला के समान जोड़ने वाला कोई अन्‍य नहीं है। इंडिया टूरिज्‍म मुम्‍बई पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार का पश्चिमी एवं मध्‍य मुख्‍यालय है और यह राज्‍य पर्यटन विभाग और हितधारकों के साथ समन्‍वयन के माध्‍यम से पश्चिमी एवं मध्‍य क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने संबंधी भारत सरकार के कार्यक्रमों और नीतियों के कार्यांवयन से जुड़े मामलों का प्रबंध करता है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]