स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत-जर्मनी उच्‍च शिक्षा के क्षेत्र में करेंगे सहयोग

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Sunday 14 April 2013 10:28:20 AM

बर्लिन। जर्मनी और भारत उच्‍च शिक्षा में सामरिक भागीदारी के लिए सहमत हो गये हैं। संयुक्‍त कोष के कार्यक्रम का उद्देश्‍य उच्‍च शिक्षा में मौजूदा भागीदारी मजबूत बनाना है, कार्यक्रम का उद्देश्‍य संयुक्‍त शोध परियोजनायें स्‍थापित करने पर बल देना और इन परियोजनाओं में संयुक्‍त निरीक्षण और विद्यार्थियों तथा शिक्षकों का आदान-प्रदान शामिल है। जर्मनी भारत के मानव संसाधन विकास मंत्रालय और केंद्रीय विद्यालय संगठन के साथ सहयोग करेगा और भारतीय स्‍कूलों में जर्मन भाषा पढ़ाये जाने में मदद देगा। यह मदद भारतीय स्‍कूलों में जर्मन भाषा की पढ़ाई और एक हजार स्‍कूलों में जर्मन की भावी पहल और भागीदारी कार्यक्रमों के तहत प्रदान की जायेगी।
मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ पल्‍लम राजू ने बर्लिन में अंतर-सरकारी परामर्श के दूसरे चरण में भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान में मूल शोध को प्रोत्‍साहन देने के लिए मैक्‍स क्‍लेंक संस्‍थान के साथ भागीदारी, आईआईटी और एनआईटी के लिए उद्योगों तथा शिक्षकों के बीच सहयोग का फ्रानहोफर मॉडल, जर्मनी के टीयू9 विश्‍वविद्यालय, भारतीय पक्ष की ओर से भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद की प्रमुख भागीदारी में सामाजिक विज्ञान और मानविकी में अनुसंधान और संस्‍कृत और जर्मन भाषाओं के तुलनात्‍मक भाषायी स्‍वरूप समेत अंतर-सांस्‍कृतिक आदान-प्रदान में आईसीटी के इस्‍तेमाल समेत विभिन्‍न क्षेत्रों पर बल दिया गया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]