स्वतंत्र आवाज़
word map

डाक विभाग ने भी किया वन्यजीव संरक्षण

लखनऊ चिड़ियाघर में तेंदुआ व मगरमच्छ गोद लिया

डाक सेवाओं का भी प्रचार-प्रसार होगा-निदेशक डाक

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 18 January 2020 01:25:57 PM

postal department also did wildlife protection

लखनऊ। भारतीय डाक विभाग ने विभागीय सेवाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं सामाजिक सरोकारों के तहत अब लखनऊ चिड़ियाघर में विभिन्न वन्यजीवों को अंगीकृत किया है। उत्तर प्रदेश परिमंडल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल कौशलेंद्र कुमार सिन्हा और निदेशक डाक सेवाएं लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र कृष्ण कुमार यादव ने वाजिद अलीशाह प्राणी उद्यान लखनऊ चिड़ियाघर में तेंदुआ और मगरमच्छ को गोद लेते हुए इस पहल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कौशलेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि डाक विभाग ने पहली बार चिड़ियाघर में वन्यजीवों को अंगीकृत किया है, इससे चिड़ियाघर के दर्शकों के बीच डाक सेवाओं का भी व्यापक प्रचार-प्रसार होगा। गौरतलब है कि डाक विभाग पत्रों के साथ-साथ बचत बैंक, डाक जीवन बीमा, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, आधार इनरोलमेंट व अपडेशन, पासपोर्ट जैसी तमाम सेवाएं मुहैया करा रहा है।
निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव ने इस अवसर पर कहा कि यह पहल जैव विविधता और वन्यजीवों के प्रति संरक्षण की भावना से प्रेरित है और डाक विभाग का इस दिशा में एक नया कदम है। उन्होंने बताया कि चिड़ियाघर में तेंदुआ को 6 माह और मगरमच्छ को एक वर्ष तक की अवधि के लिए डाक विभाग ने अंगीकृत किया है। लखनऊ चिड़ियाघर के निदेशक आरके सिंह ने आशा व्यक्त की कि इससे अन्य विभाग भी प्रेरित होंगे। इस दौरान आरके वर्मा महाप्रबंधक (वित्त) डाक लेखा, आलोक ओझा प्रवर अधीक्षक डाकघर लखनऊ मंडल, आरएन यादव चीफ पोस्टमास्टर लखनऊ जीपीओ, फारेस्ट रेंजर संजय जौहरी, दीपाली, एबी सिंह, सुनील गुप्ता, अनूप अग्रवाल, डीडी पांडेय, अजय पांडेय, राजेंद्र सिंह, प्रभाकर वर्मा और अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]