स्वतंत्र आवाज़
word map

'भारत और अमेरिकी साझेदारी में हुई प्रगति'

दिल्ली में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मिले अमेरिकी सीनेटर

'आतंकवाद से मुकाबले में अमेरिका की भूमिका सराहनीय'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 12 October 2019 02:04:07 PM

us senator meets defense minister rajnath singh in delhi

नई दिल्ली। अमेरिकी सीनेटर टेड क्रूज (रिपब्लिकन-टेक्सास) तथा मैगी हसन (डेमोक्रेट-न्यू हेम्पशायर) ने नई दिल्ली में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। बैठक के दौरान रक्षामंत्री ने भारत-अमेरिकी साझेदारी में हुई प्रगति पर संतोष व्यक्त किया और द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को और अधिक मजबूत बनाने के उपायों पर चर्चा की। उन्होंने अमेरिका को विश्व का सबसे पुराना लोकतंत्र और भारत का सर्वाधिक महत्वपूर्ण तथा विश्वसनीय साझेदार बताया।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इन पांच वर्ष में भारत-अमेरिका सहयोग में काफी वृद्धि हुई है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि आने वाले वर्ष में दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी का विस्तार होगा। रक्षामंत्री ने आतंकवाद से मुकाबला करने में अमेरिका की भूमिका की सराहना की। उन्होंने आतंकवाद का मुकाबला करने में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ मिलकर काम करने की भारत सरकार की वचनबद्धता को दोहराया। बैठक में भारत में अमेरिका के राजदूत केनेथ जस्टर और रक्षा मंत्रालय के अधिकारी शामिल हुए।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]