रकाबगंज पुलिस व एसओजी टीम ने देवेंद्र उर्फ देवा निवासी ग्राम लादूखेडा थाना सैंया, जनपद आगरा, राम नरेश निवासी ग्राम इंदुमई थाना मक्खनपुर जिला फिरोजाबाद, नीलेश उर्फ नीलू निवासी ग्राम नगवई थाना जलेसर जिला एटा, राहुल निवासी ई-1/289 और गोविंद, निवासी 32/ए-6 आनंदनगर दोनों शहीदनगर थाना सदर जनपद आगरा को गिरफ्तार किया है...