स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत-अमरीका में रक्षा संबंध और भी प्रगाढ़

अमरीका के नौसेना प्रमुख रिचर्डसन भारत दौरे पर आए

सैन्‍याधिकारियों के साथ रक्षा संबंधों पर विचार-विमर्श

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 13 May 2019 05:41:20 PM

usa naval chief admiral john michael richardson visits india

नई दिल्ली। अमरीका के नौसेना प्रमुख एडमिरल जॉन माइकल रिचर्डसन 14 मई तक भारत की सरकारी यात्रा पर हैं। उनकी इस यात्रा का उद्देश्‍य भारत और अमरीका के बीच द्विपक्षीय नौसैनिक संबंधों को और मजबूत बनाने एवं नौसैनिक सहयोग की नई संभावना तलाशना है। एडमिरल जॉन एम रिचर्डसन के आज राजधानी दिल्ली पहुंचने पर नौसेना प्रमुख सुनील लांबा ने उनकी जोरदार अगवानी की। तीनों सेनाओं ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया। एडमिरल जॉन एम रिचर्डसन ने भारत के रक्षा सचिव,वायुसेना प्रमुख एवं उपसेना प्रमुख सहित कई वरिष्‍ठ सैन्‍याधिकारियों से मुलाकात की एवं उनके साथ भारत-अमेरिका के बीच मजबूत होते रक्षा संबंधों पर व्यापक विचार-विमर्श किया। उन्होंने नौसेना परिचालन और अभ्‍यास, साझा प्रशिक्षण, सूचनाओं के आदान-प्रदान, क्षमता विकास एवं दक्षता वृद्धि जैसे विषयों पर गहन चर्चा की।
गौरतलब है कि भारतीय और अमरीकी नौसेना द्विपक्षीय एवं बहुपक्षीय स्‍तरपर संयुक्‍त रूपसे नियमित समुद्री अभ्‍यास करती रहती है। मालाबार और रिमपैक अभ्‍यास इसके उदाहरण हैं। विभिन्‍न क्षेत्रों में अंतर संस्‍थागत विकास के लिए भी दोनों देशों की नौसेनाओं के बीच नियमित रूपसे विषय संबंधी विशेषज्ञताओं को साझा करने की प्रक्रिया चलती रहती है। वर्ष 2016 में अम‍रीका द्वारा भारत को अहम रक्षा सहयोगी का दर्जा मिलने के बाद से भारत-अमरीका के बीच हाल के वर्षों में संबंध और भी प्रगाढ़ हुए हैं। सितंबर 2018 में मंत्रिस्तरीय 2+2 संवाद ने भी दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग के लिए नए अवसरों के द्वार खोले हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]