विनीत कांडपाल
Wednesday 6 March 2019 01:20:19 PM
नई दिल्ली। हिंदू कालेज में हिंदी नाट्य संस्था 'अभिरंग' के कलाकारों ने एक नाटक का मंचन किया, जिसमें 'जात जात की बात' शीर्षक से भारतीय राजनीति में जातिवाद के जहर पर व्यंग्य किया गया। हरिशंकर परसाई की प्रसिद्ध कृति 'हम बिहार से चुनाव लड़ रहे हैं' पर आधारित इस नाटक का निर्देशन युवा रंगकर्मी हिरण्य हिमकर ने किया था। नाटक में पागल की भूमिका में विकास मौर्य, सूत्रधार की भूमिका में काजल, कृष्ण की भूमिका में विनीत, नारदा की भूमिका में उषा, नेताजी की भूमिका में राहुल और नेताजी दो की भूमिका में दिलीप का अभिनय दर्शकों ने बेहद पसंद किया। अमन, अजीत, कमलेश, सोनिया, प्रिया, श्वेता, शुभम, सोनू, आशीष, पियूष ने भी अपनी भूमिकाओं से दर्शकों को प्रभावित किया। नाटक के सह निर्देशक पियूष पुष्पम और आदर्श मिश्रा थे।
नाटक के निर्देशक हिरण्य हिमकर ने इस अवसर पर कहा कि शिक्षण संस्थानों में युवाओं के मध्य रंगमंच की गतिविधियों से सांस्कृतिक जागरुकता बढ़ती है। अभिरंग के परामर्शदाता डॉ पल्लव ने कहा कि हरिशंकर परसाई अपने व्यंग्य में प्रतिगामी विचार के विरुद्ध पाठक को खड़ा करते हैं, ताकि वह जाति, धर्म और क्षेत्र जैसी संकीर्णताओं से बाहर निकलकर देश और समाज के सम्बंध में व्यापक ढंग से सोच-समझ सके। उन्होंने अभिरंग के उद्देश्यों और संकल्पों के बारे में कहा कि नई पीढ़ी में सामूहिकता और सामुदायिकता के लिए इस तरह की गतिविधियां सदैव उपयोगी रहेंगी। इस दौरान हिंदू कालेज में हिंदी विभाग के आचार्य डॉ विजया सती, डॉ रामेश्वर राय, पुस्तकालयध्यक्ष संजीव शर्मा सहित शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित थे।