स्वतंत्र आवाज़
word map

प्रिंट मीडिया के लिए विज्ञापन दरों में वृद्धि

लघु तथा मध्‍यम समाचार पत्रों को होगा काफी लाभ

निर्णय प्रभावी हो चुका है और 3 वर्ष तक वैध होगा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 9 January 2019 12:59:42 PM

print media

नई दिल्ली। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने ब्‍यूरो ऑफ आउटरीच एंड कम्‍युनिकेशन द्वारा प्रिंट मीडिया को दिए जानेवाले विज्ञापनों के लिए वर्तमान दर ढांचे से ऊपर विज्ञापन दर में 25 प्रतिशत की वृद्धि करने का निर्णय लिया है। यह निर्णय प्रभावी हो चुका है और 3 वर्ष के लिए वैध होगा। पिछलीबार 2013 में विज्ञापन दरों में संशोधन किया गया था और 2010 की दरों से अधिक 19 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की गई थी।
सूचना और प्रसारण मंत्रालय की गठित 8वीं दर ढांचा समिति की सिफारिशों के आधार पर यह निर्णय लिया गया है। समिति ने विभिन्‍न तथ्‍यों को ध्‍यान में रखा, जिनमें अख़बारी कागज की कीमत में वृद्धि, प्रोसेसिंग शुल्‍क और कुछ ऐसे कारण जो विज्ञापन दरों की गणना में शामिल किए जाते हैं। सूचना और प्रसारण मंत्रालय का कहना है कि उसके इस निर्णय से क्षेत्रीय और भाषायी लघु तथा मध्यम समाचार पत्रों को काफी लाभ होगा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]