स्वतंत्र आवाज़
word map

मीडिया विमर्श में इसबार तेलुगु पत्रकारिता

मीडिया विमर्श पत्रिका का तेलुगु विशेषांक स्टॉल हुआ

तेलुगु भाषा हिंदुस्तान की दूसरी सबसे बड़ी बोली

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 6 September 2018 11:14:46 AM

media vimarsh patrika ka telugu visheshaank

भोपाल। भारतीय भाषाओं की पत्रकारिता में अंतरसंवाद और समन्वय के साथ शोधपरक आलेखों से आच्छादित मीडिया विमर्श ने उर्दू पत्रकारिता और गुजराती पत्रकारिता के बाद तेलुगु मीडिया पर केंद्रित विशेषांक का प्रकाशन किया है। बारह साल की यात्रा पूर्ण कर चुकी पत्रिका मीडिया विमर्श के इस अंक में 150 पेज तेलुगू पत्रकारिता को समर्पित करते हुए उसके विविध पक्षों पर बातचीत की गई है। तेलुगु भाषा भारत की दूसरी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है, उसके मीडिया का अभूतपूर्व विस्तार हुआ है और आज वह एक वैश्विक भाषा भी है।
मीडिया विमर्श पत्रिका के इस अंक में तेलुगु मीडिया और साहित्य के नामी लेखकों के शोधपरक आलेख हैं। इसका संपादन पांडिचेरी विश्वविद्यालय में हिंदी के प्राध्यापक डॉ सी जयशंकर बाबु ने किया है। हिंदी के क्षेत्र में डॉ सी जयशंकर बाबु एक जाना पहचाना नाम है। मीडिया विमर्श के कार्यकारी संपादक प्रोफेसर संजय द्विवेदी का कहना है कि भाषाई सद्भावना का यह विशेषांक तेलुगु कंटेंट की दृष्टि से भी पाठकों में बहुत पसंद किया जाना चाहिए। इसे गुणवत्तायुक्त बनाने के लिए काफी कार्य किया गया है। गौरतलब है कि प्रोफेसर संजय द्विवेदी देश के जानेमाने पत्रकारिता संस्‍थान माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल में जनसंचार विभाग के अध्यक्ष भी हैं। 

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]