स्वतंत्र आवाज़
word map

महिलाओं में कौशल विकास को बढ़ावा-मेनका

'केंद्र सरकार समावेशी समाज के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध'

गंगटोक में सिक्‍किम सरकार के साथ समीक्षा बैठक

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 27 March 2018 06:15:41 PM

review meeting with sikkim government in gangtok

गंगटोक। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका संजय गांधी ने गंगटोक में सिक्‍किम सरकार की सामाजिक न्‍याय, सशक्‍तिकरण और कल्‍याण विभाग मंत्री तुलसी देवी रानी के साथ एक समीक्षा बैठक की सहअध्‍यक्षता की। बैठक का उद्देश्‍य लैंगिक असमानता को समाप्‍त करने में केंद्र और राज्‍य के साझा विजन पर चर्चा करना था। मेनका संजय गांधी ने लैंगिक असमानता दूर करने में सिक्‍किम की उपलब्‍धियों की प्रशंसा की। अविवाहित महिला पेंशन योजना की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि उन्‍होंने केंद्र स्‍तर पर इसी तरह की योजना का प्रस्‍ताव दिया है। उन्‍होंने कहा कि लैंगिक समानता और महिला सशक्‍तिकरण के आधार पर केंद्र सरकार समावेशी समाज के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है, इस संबंध में केंद्र सरकार की योजनाओं की चर्चा भी की। उन्‍होंने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान सरकार की सफलतम योजनाओं में से एक है।
महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका संजय गांधी ने कहा कि परेशानी और संकट के हालात से महिलाओं की रक्षा करना ही काफी नहीं है, बल्‍कि महिलाओं में उद्यमिता को बढ़ाने के लिए कौशल विकास को प्रोत्‍साहन देना भी समान रूपसे आवश्‍यक है। उन्‍होंने छत्‍तीसगढ़ की बेटी बेकरी योजना का उदाहरण दिया, जिसमें मानव तस्‍करी से बचाई गईं महिलाओं को रोज़गार दिया जाता है। मेनका गांधी ने प्रस्‍तावित तस्‍करी निरोधी अधिनियम पर भी चर्चा की। उन्‍होंने कहा कि सिक्‍किम राज्‍य में लागू की गई सभी कल्‍याणकारी योजनाओं के लिए धनराशि एक सप्‍ताह के अंदर निर्गत कर दी जाएगी और राज्‍य में दूसरे वर्किंग वुमेन हॉस्‍टल के निर्माण के लिए केंद्र सरकार हरसंभव मदद करेगी। बैठक में सिक्‍किम सरकार के सामाजिक न्‍याय, सशक्‍तिकरण और कल्‍याण विभाग के वरिष्‍ठ अधिकारी, महिला एवं बाल विकास योजनाओं को लागू करने वाले अधिकारी, एनजीओ के सदस्‍य, स्‍कूली बच्‍चे और मीडियाकर्मी उपस्‍थित थे। 

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]