स्वतंत्र आवाज़
word map

उत्तर प्रदेश अराजकता का शिकार-सपा

'आश्रित परिवारों को सरकार 25-25 लाख रुपए दे'

सपा के प्रतिनिधिमंडल का राज्यपाल को ज्ञापन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 24 January 2018 09:16:47 AM

memorandum to the governor of sp's delegation

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने आज राज्यपाल राम नाईक से भेंटकर उन्हें प्रदेश की कानून व्यवस्था की स्थिति पर ज्ञापन दिया। प्रतिनिधिमंडल ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश अराजकता का शिकार है। प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से कहा कि जिस तरह लगातार अपराधिक घटनाएं राजधानी लखनऊ और प्रदेश के अन्य जनपदों में हो रही हैं उससे लगता है कि उत्तर प्रदेश में सरकार नाम की कोई संस्था नहीं रह गई है। लखनऊ जनपद में ताबड़तोड़ डकैतियों और बच्चियों के साथ दुष्कर्म की तमाम वारदातों का ज्ञापन में ज़िक्र किया गया है।
समाजवादी पार्टी ने मांग की है कि लखनऊ में डकैतियों की सही रिपोर्ट दर्ज हो, कटौली गांव और सरावां के मृतक आश्रित परिवारों को 25-25 लाख रुपए की मदद दी जाए, बनियाखेड़ा और कटौली गांव के घरों में लूटपाट के पीड़ितों को 15-15 लाख रुपए की मदद दी जाए। ज्ञापन में कहा गया है कि निष्क्रिय पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई हो तथा घटना में मारे गए अभिषेक यादव के पिता हरीशंकर यादव ग्राम प्रधान एवं श्यामू रावत के परिवार की सुरक्षा के लिए एक-एक गनर निःशुल्क दिया जाए। राज्यपाल से मिलने गए प्रतिनिधिमंडल में अहमद हसन नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद, नरेश उत्तम पटेल सपा प्रदेश अध्यक्ष, राजेंद्र चौधरी राष्ट्रीय सचिव तथा एसआरएस यादव, अरविंद कुमार सिंह एवं शशांक यादव एमएलसी शामिल थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]