स्वतंत्र आवाज़
word map

हैदराबाद में जनजीवन हुआ सामान्य

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 25 February 2013 07:21:15 AM

हैदराबाद। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने रविवार को हैदराबाद जाकर बम धमाकों के पीड़ितों का दुख-दर्द बांटा। उन्होंने घायलों और उनके परिवारों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। प्रधानमंत्री ने हैदराबाद में दिलसुख नगर क्षेत्र में विस्फोट स्थलों का दौरा किया और गंभीर रूप से घायल लोगों को देखने अस्पताल भी गए। हैदराबाद के दिलसुख नगर क्षेत्र में जनजीवन भी सामान्य होने लगा है। व्यस्त व्यवसायिक इलाकों में यातायात सामान्य हो रहा है। इस घटना के तीन-चार दिन बाद अब दुकानें और व्यवसायिक संस्थान खुलने शुरू हो गए हैं। गुरूवार की शाम जिस बस स्टैंड पर पहला धमाका हुआ था, अब वहां भी लोग बसों का इंतजार करते दिख रहे हैं। इस बीच, धमाकों में घायल हुए चार लोग अब भी जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं। घायलों के इलाज की निगरानी कर रहे चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि ये लोग अब भी विभिन्न अस्पतालों में गहन चिकित्सा कक्ष में वेंटिलेटर पर हैं।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए के दल देश भर में विभिन्न स्थानों से सुराग जुटा रहे हैं। हैदराबाद के पुलिस आयुक्त अनुराग शर्मा ने बताया कि जांच तेजी से चल रही है और वे अन्य राज्यों की पुलिस के साथ-साथ राष्ट्रीय जांच एजेंसी के साथ मिलकर काम कर रहे हैं, लेकिन अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। शर्मा ने उम्मीद जताई है कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से जांच में कोई सफलता मिलेगी। राष्ट्रीय जांच एजेंसी के अलावा साइबराबाद और हैदराबाद पुलिस के 15 विशेष दल भी जांच कर रहे हैं। बताया जाता है कि विशेष जांच दल ने कुछ स्थानीय निवासियों को हिरासत में भी लिया है, जिनके आतंकवादी घटनाओं से जुड़े होने का संदेह है।
केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कोलकाता में कहा है कि हैदराबाद विस्फोटों में शामिल दोषियों को जल्दी ही पकड़ लिया जाएगा। शिंदे ने कहा कि विस्फोट में इस्तेमाल किए गए रासायनिक पदार्थों की फोरेंसिक प्रयोगशालाओं में जांच की जा रही है और जल्दी ही इसके परिणाम मिल जाएंगे, बम विस्फोट की घटना को देखते हुए, उन्होंने राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधी केंद्र के गठन के बारे में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ बातचीत की। शिंदे राज्य में तटीय सुरक्षा की समीक्षा के लिए दो दिन के दौरे पर कल दोपहर कोलकाता पहुंचे। उन्होंने कहा कि राज्य में सीमा सुरक्षाबल की चौकियों की संख्या तीन से बढ़ाकर छह की जाएंगी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]