स्वतंत्र आवाज़
word map

महिला पतंजलि समिति ने कराया योग

प्रांतीय कार्यशाला और बैठक के साथ हुआ हवन

सभी महिलाएं योग अपनाएं-वंदना बरनवाल

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Sunday 13 August 2017 06:00:52 AM

women patanjali yoga

लखनऊ। महिला पतंजलि योग समिति उत्तर प्रदेश मध्य की तीन दिवसीय प्रांतीय कार्यशाला एवं बैठक सरदार पटेल पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल एंड मेडिकल साइंसेज लखनऊ में हुई। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि और इंस्टीट्यूट की सचिव स्नेहलता सिंह ने कहा कि इस बात की बहुत ज्यादा जरूरत है कि लोग योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें। उन्होंने कहा कि वह खुद भी नियमित योगाभ्यास करती हैं और उससे होने वाले लाभ से अच्छी तरह से परिचित हैं। कार्यशाला का शुभारंभ दो दिन पूर्व मनकामेश्वर मठ मंदिर की महंत देव्या गिरि ने किया था। महिला पतंजलि योग समिति की प्रांतीय कार्यशाला के समापन पर राज्य प्रभारी वंदना बरनवाल ने विभिन्न जिलों से आईं प्रतिभागियों, जिला प्रभारियों एवं योग शिक्षिकाओं को संबोधित किया।
वंदना बरनवाल ने कहा कि हम सभी को योग से जो ऊर्जा मिल रही है, उस ऊर्जा को और लोगों को योग सिखाते हुए स्वयं की ऊर्जा में और वृद्धि करनी है और साथ ही दूसरों को भी ऊर्जावान बनाना है। इस सेवा कार्य में अपना परिसर निःशुल्क प्रदान करने के लिए उन्होंने सरदार पटेल पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ़ डेंटल एंड मेडिकल साइंसेज प्रबंधन को धन्यवाद दिया और आशा जताई कि इसी प्रकार योग की यात्रा को सदैव जारी रखने के लिए सभी का सहयोग प्राप्त होता रहेगा। योग ऋषि स्वामी रामदेव के मार्गदर्शन में घर-घर योग पहुंचाने के संकल्प एवं जन-जन में योग के दीपक को जलाने के उद्देश्य से यहां दो दिन योग की कार्यशाला एवं हवन का आयोजन चला। यह इंस्टिट्यूट लखनऊ में रायबरेली रोड पर स्थित है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]