स्वतंत्र आवाज़
word map

हिमगिरी ज़ी यूनिवर्सिटी में एक्सप्रेशन

प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने दीं शानदार प्रस्तुतियां

उपकुलपति का प्रेरणाओं से भरा संबोधन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 1 April 2017 12:33:50 AM

expression at himgiri zee university

देहरादून। हिमगिरी ज़ी यूनिवर्सिटी में वार्षिकोत्सव एक्सप्रेशन 2017 का जोरदार आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण वॉयस इंडिया फेम के प्रतिभागी अभिमन्यु गांगुली की प्रस्तुति थी। इस मौके पर गायन, नृत्य, नुक्कड़ नाटक, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इसके अतिरिक्त पिछले तीन दिन से यूनिवर्सिटी में चल रही खेलकूद प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया। यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ रविंद्र भारद्वाज ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की महत्ता पर छात्र-छात्राओं का आह्वान किया की वे भारत की संस्कृति और समरसता को बनाए रखने के लिए आगे आएं। यूनिवर्सिटी के उपकुलपति डॉ राकेश रंजन ने छात्र-छात्राओं के योगदान और अनुशासन की सराहना की। इस अवसर पर आयोजित फैशन शो में तमसील अहमद और सुगम विजेता रहे। कार्यक्रम में विभिन्न कार्यक्रम समितियों के प्रमुख अंकिता उनियाल, राकेश आर्य, डॉ अनोज राज, डॉ शरद पांडे, अमित कुमार एवं कैलाश कंडवाल का उल्लेखनीय योगदान रहा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]