स्वतंत्र आवाज़
word map

रसियन नाइट्स ने यलहंका में रंग जमाया

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Sunday 10 February 2013 07:32:00 AM

russian knights aerobatic team performing at aero india 2013 air show

बंगलुरु। रूस की करामाती हवाई जहाज टीम ‘रसियन नाइट्स’ के लिए पलक पांवड़े बिछाए बैठे लोगों की मुराद शनिवार को पूरी हो गई। इस टीम ने भी लोगों को खुश करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। बंगलुरु के यलहंका एयरबेस पर चल रहे नौवें एयरो इंडिया शो के चौथे दिन जहां एक ओर आसमान से जमकर सितारे बरसाकर मौजूद लोगों की तालियां बटोरी वहीं दूसरी ओर एक-दूसरे से सींग लड़ाकर लोगों के रोंगटे भी खड़े कर दिए।
‘रसियन नाइट्स’ को वैसे तो एयरो इंडिया के पहले दिन से ही अपनी कलाबाजियां दिखानी थीं, लेकिन दिल्ली में ख़राब मौसम के कारण टीम समय पर बंगलुरु नहीं आ पाई थी। यहां पहुंचकर इसने सारी कसर पूरी कर दी। वैसे भी शनिवार से एयरो इंडिया को आम लोगों के लिए खोल दिया गया था। चार सुखोई-27 विमानों पर आधारित इस टीम ने हैरतअंगेज कलाबाजियों का प्रदर्शन किया। टीम की अधिकतर फारमेशन ऐसी लग रही थी, मानो पोस्टर में विमानों के चित्र देख रहे हों। सीधे-उल्टे, आड़े-तिरछे उड़ते ‘रसियन नाइट्स’ के विमान आकाश में ऐसे अठखेलियां कर रहे थे, मानो वे विमान नहीं रंग-बिरंगी पतंग हैं।
कलाबाजियों के बीच विमानों से निकलते सितारों (फ्लेयर) ने भी अनूठा नजारा पेश किया। इनके कारनामों ने लोगों का दिल जीत लिया। अपने परिवार के साथ एयर शो देखने आई 14 साल की अनन्या के लिए तो यह कारनामा मुंह मांगी मुराद पूरी होने जैसा था। उसने कहा कि मुझे पहली बार एयर शो देखने का मौका मिला है और अब मैं स्कूल जाकर अपने सभी साथियों को इन अदभुत नजारों के बारे में बताऊंगी। अनन्या ही क्या यहां आये प्रत्येक व्यक्ति को ये कारनामे देखने के साथ-साथ कैमरे में कैद करने के लिए मजबूर कर रहे थे। शनिवार को स्कूल की छुट्टी थी, इसलिए यलहंका में विमानों के साथ यह अनूठी पिकनिक मनाने के लिए सैकड़ों लोग सपरिवार यहां मौजूद थे और तालियों के साथ इन कलाबाजियों की सराहना कर रहे थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]