स्वतंत्र आवाज़
word map

वायुसेना कमांडरों का द्विवार्षिक सम्मेलन

रक्षा राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने किया उद्घाटन

भारतीय वायुसेना के सर्वत्र योगदान की प्रशंसा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 12 April 2016 05:45:38 AM

air force commanders conference

नई दिल्ली। रक्षा राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने वायुसेना मुख्यालय में वायुसेना कमांडरों के द्विवार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन किया। वायुसेना अध्यक्ष एयर चीफ मार्शल अरुप राहा ने रक्षा राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह, रक्षा सचिव जी मोहन कुमार और सचिव (रक्षा उत्पादन) एके गुप्ता की अगवानी की। द्विवार्षिक सम्मेलन का उद्देश्य भारतीय वायुसेना की संचालन क्षमता बढ़ाना है। वायुसेना प्रमुख ने रक्षा राज्यमंत्री को भारतीय वायुसेना की संचालन स्थिति, मौजूदा सुरक्षा उपायों तथा बुनियादी ढांचा संबंधी विकास की प्रगति की जानकारी दी। उन्होंने भारतीय वायुसेना के भावी रोडमैप की जानकारी देते हुए रक्षा राज्यमंत्री को बताया कि वायु सैनिकों की शारीरिक क्षमता और स्वास्थ्य और नैतिक बल को बढ़ाने के लिए क्या प्रयास किए जा रहे हैं।
रक्षा राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने भारतीय वायुसेना कर्मियों की प्रशंसा की कि वे हर तरह की स्थितियों से निपटने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं और उन्होंने मानवीय सहायता तथा आपदा बचाव गतिविधियों में भी शानदार योगदान किया है। सम्मेलन के दौरान भारतीय वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने वायु संचालन, रखरखाव, मानव संसाधन और प्रशासन संबंधी विषयों पर विचार व्यक्त किए। एचएएल, बीईएल और बीडीएल के उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ उपकरणों के घरेलू उत्पादन के संबंध में चर्चा की गई। वायुसेना प्रमुख ने खेलों और कल्याणकारी गतिविधियों के लिए विभिन्न कमान मुख्यालयों को ट्राफी भी प्रदान की।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]