स्वतंत्र आवाज़
word map

हवालात से 3 कैदी फरार, संतरी गिरफ्तार

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 01 February 2013 09:17:11 AM

कैथल। थाने की हवालात से 3 हवालाती फरार होने से पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है। ड्यूटी में लापरवाही बरतने के कारण थाना सदर के संतरी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उल्लेखनीय है कि सीआईए पुलिस के एएसआई अजीत राय ने बुधवार की सायं पाड़ला रोड से लूट की योजना बनाते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया था, जिनमें पानीपत का सनोली रोड निवासी सन्नी, कैथल का शिव कालोनी निवासी शिव कुमार और जींद के गांव कारखाना निवासी अनिल कुमार है। पुलिस को गुरूवार को इन्हें न्यायालय में पेश करना था मगर वे रात को फरार हो गए। पुलिस को उनके फरार होने की सूचना भी सुबह हुई।
पुलिस उपाधीक्षक टेकनराज सहित एसएचओ महावीर सिंह, सीआईए प्रभारी राजकुमार, थाना सिविल लाइन प्रभारी अश्वनी शर्मा यह सूचना पाकर मौके पर पहुंचे और मामले की पड़ताल की। डीएसपी टेकनराज के अनुसार तीनों आरोपी हवालात का ताला लगाने में हुई लापरवाही का फायदा उठाकर फरार हुए हैं, जिसमें प्रथम दृष्टया संतरी चांद राम दोषी पाया गया है, जिसने रात में गलती से हवालात की कुंडी के नीचे ही ताला लगा दिया तथा कुंडी को ताले के ऊपर बंद कर दिया। ताला सही ढंग से नहीं लग पाया तथा देर रात को इसका फायदा उठाकर तीनों हवालाती फरार हो गए। सुबह सूचना मिलते ही इस मामले की जांच की गई, जिसमें लापरवाही बरतने के कारण संतरी चांद राम के खिलाफ ड्यूटी में लापरवाही बरतने का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
फरार हवालातियों की धर पकड़ के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है, तीनों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी गुरमीत सिंह के खिलाफ चोरी के करीब 9 मामले, सन्नी के खिलाफ चोरी के सात मामले एवं जींद के गांव कारखाना निवासी अनिल कुमार के खिलाफ हत्या के आरोप में मामला दर्ज है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]